Breaking News

डायट सैदपुर मे निपुण भारत मिशन के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय संदर्भ दाता प्रशिक्षण का आयोजन

गाजीपुर। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत, ब्लॉक स्तरीय संदर्भ दाता प्रशिक्षण का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सैदपुर, गाजीपुर में हुआ। उप शिक्षा निदेशक भास्कर मिश्रा के निर्देशन में इस कार्यक्रम का सफल समापन हुआ। प्रशिक्षक एवं नोडल समन्वयक शिवकुमार पांडे ने बताया कि यह प्रशिक्षण ब्लॉक स्तर के संदर्भदाताओं को मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान समृद्धि एवं एनसीईआरटी (राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद) की पाठ्य पुस्तकों को कक्षा 1 से कक्षा 4 तक पढ़ाने के लिए शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को उन नवीनतम शिक्षण पद्धतियों और उपकरणों से परिचित कराना है, जो पाठ्यक्रम को अधिक प्रभावी और आकर्षक बनाते हैं। इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक प्रवक्ता आलोक कुमार तिवारी, एसआरजी प्रीति सिंह, और अभिषेक कुमार ने प्रशिक्षण को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी ब्लॉक से पांच एआरपी एवं केआरपी सदस्यों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। यह प्रशिक्षण 30 जुलाई से 3 अगस्त तक डायट सभागार में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डाइट प्रवक्ता मंजर कमाल, बृजेश कुमार, निधि सोनकर, डॉ. सर्वेश राय, नवल गुप्ता, एआरपी नीरज सिंह, प्रभांस कुमार, सुधीर सिंह, चंदन यादव, नागेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: राज्‍यमंत्री 35 बाढ़ पीडि़तो में बांटा राहत सामग्री

गाजीपुर! राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश रवीन्द्र …