Breaking News

गाजीपुर: रेप पीड़िता बच्ची के परिजनों से राजकुमार पांडेय ने की मुलाकात, दी आर्थिक मदद

गाजीपुर। बीते दिनों करंडा थाना क्षेत्र के एक गांव में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। पीड़िता का बीएचयू के ट्रामा सेंटर में कई दिनों तक इलाज भी चला। दूसरी तरफ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। करंडा क्षेत्र में हुई इस हैवानियत वाली घटना की जानकारी होते ही सपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार पांडेय ने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। इतना ही नहीं खुद पीड़ित परिवार से मुलाकात कर राजकुमार पांडेय ने ₹50000 की आर्थिक मदद भी की और यह भी भरोसा दिलाया कि आगे भी वह इस परिवार के साथ खड़े रहेंगे। साथ ही आरोपी को सजा दिलाने में यथासंभव मदद करेंगे। इस दौरान राजकुमार पांडेय ने कहा कि यह घटना समाज और देश प्रदेश को शर्मसार करने वाली है। इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है। उन्होंने प्रदेश सरकार से सवाल करते हुए कहा कि क्या इस हैवानियत वाली वारदात के आरोपी के घर पर भी बुलडोजर चलेगा? उन्होंने पुलिस प्रशासन से बेहतर पैरवी करते हुए न्यायालय द्वारा आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की मांग भी की। इस दौरान पूर्व प्रधान शशिकांत दूबे, रूबल दूबे बीडीसी, सुमित दूबे, राजेश यादव, रामगोविंद चौबे काका, चुलबुल दूबे, इम्तियाज़ ख़ान, उदयराज दुबे, सोनू पांडेय, दीपक सिंह, राहुल दूबे, संजय यादव, मुकेश पाल, राहुल दुबे, सुशील तिवारी आदि मौजूद रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: राज्‍यमंत्री 35 बाढ़ पीडि़तो में बांटा राहत सामग्री

गाजीपुर! राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश रवीन्द्र …