Breaking News

वाराणसी: पीएसी के तत्वावधान में 27वीं पीएसी पूर्वी जोन अंतर वाहिनी तैराकी एवं क्रासकन्ट्री प्रतियोगिता-2024 का हुआ शुभारंभ

वाराणसी। 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी के तत्वाधान में बीएचयू परिसर वाराणसी स्थित तरणताल में आज दिनांक 07/08/2024 को 27वीं पीएसी पूर्वी जोन अंतर वाहिनी तैराकी एवं क्रासकन्ट्री प्रतियोगिता-2024 का शुभारंभ आयोजन सचिव, पंकज कुमार पांडेय, आईपीएस, सेनानायक, 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पीएसी पूर्वी जोन की विभिन्न 10 वाहिनियों से (4वीं वाहिनी, 12वीं, 20वीं, 33वीं, 34वीं, 36वीं, 37वीं, 39वीं, 42वीं तथा 48वीं वाहिनी) से कुल 249 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। पीएसी अंतर वाहिनी के विभिन्न ‘टीम मैनेजर्स’ से मुख्य अतिथि द्वारा परिचय प्राप्त किया गया। ‘मार्च पास्ट’ की कार्यवाही बैण्ड की सुमधुर धुन पर सभी टीमों द्वारा उत्कृष्ट ‘टर्नआउट’ के साथ संपन्न हुई। टीमों के ‘मार्च पास्ट’ द्वारा दिये गये अभिवादन को मुख्य अतिथि/आयोजन सचिव पंकज पाण्डेय द्वारा सलामी मंच से स्वीकार किया गया। प्रतिभागियों के इस अच्छे प्रदर्शन का दर्शकों द्वारा ताली बजाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात आयोजन सचिव द्वारा सलामी मंच से इस प्रतियोगिता के शुभारंभ की औपचारिक घोषणा की गयी। अन्तरवाहिनी तैराकी प्रतियोगिता में 400 मी0 फ्री स्टाइल में 42वीं वाहिनी के सूरजकान्त ने प्रथम, गुलाब यादव ने द्वितीय व 36वीं वाहिनी के दिलीप कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया। 4×200 मी0 फ्री स्टाइल में 42वीं वाहिनी प्रथम, 34वीं वाहिनी द्वितीय व चतुर्थ वाहिनी ने तृतीय स्थान हासिल किया। 200 मी0 ब्रेस्ट स्ट्रोक में 42वीं वाहिनी के चेतनारायण ने प्रथम, 36वीं वाहिनी के डाक्टर राम ने द्वितीय व 34वीं वाहिनी के मार्तण्डनाथ दूबे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि 39वीं वाहिनी मिर्जापुर एवं चतुर्थ वाहिनी प्रयागराज के मध्य हुए वाटरपोलो प्रतियोगिता में चतुर्थ वाहिनी ने 9-0 से जीत हासिल की। कार्यक्रम के दौरान नरेश सिंह यादव सहायक सेनानायक, अजय प्रताप सिंह, शिविरपाल, गोपाल दूबे, सूबेदार मेजर, सीसी ब्रजेश राय, बदन यादव व वाहिनी के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण एवम् बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व आमंत्रित अतिथिगण उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

मऊ: दिनदहाड़े लूटकांड व राजनीतिक दलों द्वारा अपराधियों में की जा रही जाति की पैरवी से सर्राफा व्यवसाईयों में आक्रोश

मऊ। दिनदहाड़े भरे बाजार लूटकांड एक तरफ जहां कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हैं। वहीं …