Breaking News

गाजीपुर: राजकीय नर्सिंग कालेज एवं हॉस्टल के निर्माण के लिए एमएलसी चंचल सिंह ने किया भूमि पूजन

गाजीपुर। महर्षि विश्‍वामित्र स्‍वशासीय मेडिकल कालेज गाजीपुर के परिसर में राजकीय नर्सिंग कालेज एवं हॉस्‍टल के निर्माण के लिए विधान परिषद सदस्‍य विशाल सिंह चंचल ने शुक्रवार को भूमि पूजन किया। भूमि पूजन के पश्‍चात भवन के नींव पर नारियल फोड़कर फरसा से खुदाई कर निर्माण प्रकिया का शुभारंभ किया। भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद एमएलसी चंचल सिंह ने बताया कि बीएससी नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के छात्रों के लिए इस भवन का निर्माण हो रहा है। जिसकी लागत 10 करोड़ रुपया है। इसमे बीएससी नर्सिंग छात्रों के लिए क्‍लास रुम, हॉस्‍टल, प्रशासनि‍क भवन का निर्माण होगा। उन्‍होने बताया कि बीएससी नर्सिंग का कोर्स शुरु होने से गाजीपुर के छात्रों को मेडिकल के क्षेत्र में रोजगार के काफी अवसर मिलेंगे। वर्तमान समय में भारत के नर्सिंग स्‍टाफ की पूरे दुनिया में डिमांड है। उन्‍होने बताया कि नर्सिंग कालेज का निर्माण यूपी प्रोजेक्‍ट कार्पोरेशन यूनिट थ्री वाराणसी कर रही है। मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर डा. आनंद कुमार ने आये हुए अतिथियों का स्‍वागत करते हुए कहा कि मेडिकल के क्षेत्र में बीएससी नर्सिंग कालेज गाजीपुर के लिए मील का पत्‍थर साबित होगा। यहां के नर्सिंग स्‍टाफ को ट्रेनिंग के लिए मेडिकल कालेज के हास्पिटल में काफी सुविधाजनक अवसर प्राप्‍त होगा। जिससे कि वह कुशल नर्सिंग स्‍टाफ बनकर समाज की सेवा करेगा। इस अवसर पर यूपी प्रोजेक्‍ट कार्पोरेशन लिमिटेड के प्रोजेक्‍ट मैनेजर प्रवीण कुमार, असिटेंट मैनेजर दिलीप कुमार, जेई अंशुमान तिवारी, शाश्‍वत, डा. प्रदीप पाठक, ब्‍लाक प्रमुख राजन सिंह, अमित सिंह, आदि लोग मौजूद थे।

Image 1 Image 2

Check Also

मझवां विधानसभा से भाजपा प्रत्‍याशी शुचिस्मिता मौर्य लगभग पांच हजार मतों से विजयी

मिर्जापुर। मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम आ गया है। भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य के …