Breaking News

मऊ: उत्तर प्रदेश मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव संगठन ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन

मऊ। उत्तर प्रदेश मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव संगठन संगठन के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में  काम करने वाले सेल्स प्रमोशन कर्मचारी अपने विभिन्न मांगों को लेकर श्रम अधिकारी व जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजा जिसमें सरकारी कार्यवाही के अभाव में सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों को उनके नियुक्ताओं द्वारा अपनाई जाने वाली विभिन्न अनुचित संप्रदायों का शिकार होना पड़ता है। बिक्री संवर्धन कर्मचारियों को नियोक्ता अवैध तरीके से स्थानांतरित कर रहे हैं और अवैध रूप से उनका काम रोक रहे हैं अवैध रूप से नौकरी से बर्खास्त कर रहे हैं वह फर्जी मुकदमे बनाकर कर्मचारियों का वेतन और यात्रा कर्ज का भुगतान करने से इनकार कर रहे हैं यूपीएमएसआरआई का निम्नलिखित मांग चार श्रम संहिताओं को निरस्त करें और बिक्री संवर्धन कर्मचारी अधिनियम 1976 के सहित मौजूदा श्रम कानून को जारी रखें सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों की निश्चित अवधि रोजगार पर नियुक्ति की अनुमति न दें सुनिश्चित करें कि नियुक्ताओं द्वारा सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों को कोई छटनी स्थानांतरण आदि न किया जाए और आवश्यक कदम उठाएं ताकि नियोक्ता सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों को नौकरी से ना निकाले सभी सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों को समय से वेतन का पूरा भुगतान सुनिश्चित करें इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के माध्यम से निगरानी ट्रैकिंग वह गोपनीयता में घुसपैठ को रोके| इसमे  मुख्य रूप से अध्यक्ष चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव पीयूष उपाध्यक्ष राहुल तिवारी राजीव सिंह नीरज गौरव पंकज अजय मौजूद रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

मऊ: दिनदहाड़े लूटकांड व राजनीतिक दलों द्वारा अपराधियों में की जा रही जाति की पैरवी से सर्राफा व्यवसाईयों में आक्रोश

मऊ। दिनदहाड़े भरे बाजार लूटकांड एक तरफ जहां कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हैं। वहीं …