Breaking News

गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर गाजीपुर में आयुष्मान कार्ड धारकों को पांच लाख तक का इलाज और आपरेशन की मु्फ्त सुविधा

शिवकुमार

गाजीपुर। जनता का अस्‍पताल गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सनेहुआ बहादुरगंज गाजीपुर में गरीब जनता के इलाज के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्‍मान भारत योजना के तहत आयुष्‍मान कार्ड धारकों को पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज कराने की स्‍वीकृति प्रदान की है। हास्पिटल के प्रबंध निदेशक शिवम त्रिपाठी ने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बताया कि आयुष्‍मान कार्ड धारकों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज व आपरेशन कराने की स्‍वीकृति प्रदान करने के लिए सरकार को धन्‍यवाद। उन्‍होने कहा कि गाजीपुर के ग्रामीण अंचल में स्थित गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में अधिकांश गरीब मरीज आते हैं जो पैसे के अभाव में बाहर में जाकर अपना इलाज नहीं करा पाते हैं। सरकार के स्‍वीकृति से आयुष्‍मान कार्ड धारकों को हमारे हास्पिटल में पांच लाख रुपये तक मुफ्त उपचार व आपरेशन होगा। उन्‍होने कहा कि हमारे हास्पिटल में कुशल चिकित्‍सकों द्वारा ट्यूमर, हार्निया, पथरी, बवासीर, अपेंडिक्‍स, हाइड्रोशील का आपरेशन, बच्‍चेदानी का आपरेशन दूरबीन विधि से होता है। इसके अलावा लैप्रोस्‍कोपी द्वारा प्रोस्‍टेट का भी आपरेशन होता है। उन्‍होने बताया कि हमोरे हास्पिटल में आईसीयू, एनआईसीयू, पैथोलाजी, ईसीजी, एक्‍स–रे, अल्‍ट्रासाउंड और चौबिसों घंटा एंबुलेंसी की सुविधा उपलब्‍ध है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्‍बरु 91186225157, 9119824865 पर संपर्क कर सकते हैं।

Image 1 Image 2

Check Also

मऊ: दिनदहाड़े लूटकांड व राजनीतिक दलों द्वारा अपराधियों में की जा रही जाति की पैरवी से सर्राफा व्यवसाईयों में आक्रोश

मऊ। दिनदहाड़े भरे बाजार लूटकांड एक तरफ जहां कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हैं। वहीं …