Breaking News

जिला कुशवाहा महासभा गाजीपुर की बैठक सम्‍पन्‍न, बोले राजेश कुशवाहा- इतिहास से सबक लेते हुए भविष्‍य का करें निर्माण

गाजीपुर। जिला कुशवाहा महासभा गाज़ीपुर के संगठन की बैठक महात्मा ज्योतिबा फुले पब्लिक स्कूल के सभागार में आज संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से संगठन को मजबूत करने पर विचार विमर्श किया गया।जिला अध्यक्ष रामराज सिंह कुशवाहा ने संगठन को मजबूत करने पर विशेष बल दिया कहा कि संगठन में अपार शक्ति होती है,जो संगठन व्यवस्थित व अनुशासित होती है उसका चतुर्दिक विकास होता है। उन्होंने तहसीलवार बनी संगठनों से अपेक्षा किया कि समय-समय पर बैठके आयोजित कर समाज के सुख दुख में भागीदार बनते रहे।उत्तर प्रदेश के सभी निर्वाचित सांसदों को बधाई देते हुए कहा कि आप सबसे समाज को बहुत सारी अपेक्षाएं हैं आशा व विश्वास है कि समाज के कारवां को आगे बढ़ाने का सभी मिलकर कार्य करेंगे।राष्ट्रीय सचिव पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अतित के गौरवशाली होने का महज़ दंभ भरने से समाज को कुछ भी हासिल नहीं होने वाला है। पूर्व से सबक लेते हुए भविष्य का निर्माण करना होगा जिसमें नवयुवकों की भूमिका प्रमुख होगी ।बदलते आधुनिक परिवेश में कैसे हम लोग सामंजस्य बिठाकर समाज का भला कर सकते हैं, सीख लेने की जरूरत है। सामाजिक,राजनीतिक,आर्थिक मोर्चो पर आपको अपनी उपस्थिति साबित करनी ही होगी अन्यथा हम पिछड़ जाएंगे।महात्मा बुद्ध,चन्द्रगुप्त मौर्य,सम्राट अशोक जैसे महापुरुष घर से बाहर नहीं निकले होते तो विश्व को नया संदेश तथा अखंड भारत का निर्माण संभव नहीं हो सकता था।महात्मा फुले यदि वर्तमान परिस्थितियों के विरोध करने का साहस नहीं किये होते तो देश में सामाजिक क्रांति नहीं पैदा कर पाते।बिहार लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद के क्रांतिकारी विचारों से समाज को प्रेरणा लेनी होगी।उनका मानना था कि सामाजिक एवं आर्थिक लोकतंत्र कायम करने के लिए संघर्ष ही एकमात्र रास्ता है जिससे आपको अपना अधिकार प्राप्त हो सकता है। जब भी कोई हमारे हक व अधिकार पर चोट पहुंचाने की कोशिश करेगा तो समाज चुप नहीं बैठेगा बल्कि समाज मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेगा।कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जनक सिंह कुशवाहा ने कहा की किसी भी संगठन को आगे बढ़ाने के लिए पूंजी,समय व श्रम की आवश्यकता होती है।हमारे समाज के पास पूंजी तो है,लेकिन समाज समय व श्रम देना नहीं चाहता है। इसीलिए हम औरों से पीछे होते जा रहे हैं।बैठक में मुख्य रूप से पूर्व प्रधान बड़ागांव गुलाब सिंह कुशवाहा,जिला उपाध्यक्ष अलगू सिंह कुशवाहा, श्याम नारायण कुशवाहा,रामाज्ञा कुशवाहा,प्रिंस कुशवाहा,शिवकुमार कुशवाहा, रामअवध कुशवाहा,अभिमन्यु कुशवाहा,इंद्रजीत कुशवाहा पूर्व सभासद,राम सिंह,मनोज,महेश,अनिल,नरेंद्र, पंकज,वीरेंद्र,घनश्याम कुशवाहा पूर्व प्रधान,रोशन,मान सिंह,भंते शीलवचन,दीपक,राजेश मौर्य,इंद्रदेव,संतोष,हरेंद्र कुशवाहा पूर्व प्रधान,रामाश्रय,विक्रमा प्रसाद,सियाराम,रमाकांत,विनोद, डॉ प्रवीण,देवेंद्र,रामबचन,सत्येंद्र किशन मौर्य ग्राम प्रधान गैबीपुर,सर्वदेव कुशवाहा समेत समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।इस बैठक की अध्यक्षता रामराज सिंह कुशवाहा तथा संचालन कुशवाहा महासभा के जिला महासचिव जयप्रकाश सिंह कुशवाहा किया।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: राज्‍यमंत्री 35 बाढ़ पीडि़तो में बांटा राहत सामग्री

गाजीपुर! राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश रवीन्द्र …