Breaking News

गाजीपुर: गोपीनाथ पीजी कालेज में फाइलेरिया नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गाजीपुर। गोपीनाथ पीजी कॉलेज देवली बहादुरगंज में फाइलेरिया की रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम उप प्राचार्या डॉ अंजना तिवारी की अध्यक्षता में किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के कर्मी भी शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्या डॉ अंजना तिवारी ने छात्र- छात्राओं एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए फाइलेरिया मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया। जिला समन्वयक संजय सिंह एवं प्रमोद लाल प्रजाति तथा सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने फाइलेरिया लेख मुक्ति पाने के लिए साल में एक बार दवा का सेवन करने का अनुरोध किया, जो सरकार की ओर से मुफ्त वितरण किया जाएगा जिसे लगातार 5 साल तक सेवन करना है। यह दवा सभी स्वस्थ व्यक्ति खा सकते हैं। दवा खाली पेट नहीं खानी है। 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चे को दवा नहीं खिलानी है। गर्भवती महिला एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को भी दवा नहीं खिलानी है। कार्यक्रम का संचालन अंकित राय ने किया। इस अवसर पर डॉ गिरीश चंद्र, डॉ ऋषिकेश तिवारी, प्रतिमा पांडेय, विजय लक्ष्मी त्रिपाठी, अनिल राव, डॉ मतीउर्रहमान, सईदुज़्ज़फर, चन्द्रकेश दूबे, रणजीत यादव, नवनीत सिंह, रवि शर्मा, अंगद कुशवाहा, रंजना पांडेय, गीतांजलि यादव, अनिता पाल, संतोष आदि उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: सहकारी बिक्री केंद्र पर हुआ नैनो उर्वरक का प्रशिक्षण कार्यक्रम

गाजीपुर! नैनो उर्वरको पर आधारित सहकारी बिक्री केन्द्र प्रभारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। …