Breaking News

गाजीपुर: लालसा इंटरनेशनल स्कूल रायपुर बहरियाबाद के छात्रों को प्रेरक कहानियों से बताई गई आजादी के किस्से

गाजीपुर। नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के छात्रों को भारत की स्वतंत्रता को सुरक्षित करने के लिए बहादुरी से लड़ाई करने वाले हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और हमारे देश के इतिहास के प्रति गर्व और सम्मान की भावना पैदा कराने के उद्देश्य से, आज लालसा इंटरनेशनल स्‍कूल रायपुर बहरियाबाद में देशभक्ति गीतों, कहानियों और हमारे राष्ट्रीय नायकों की जीवंत छवियों के माध्यम से, हमारे नन्हे-मुन्नों को स्वतंत्रता की भावना और हमारे राष्ट्र को आकार देने वाले मूल्यों से परिचित कराया गया। शिक्षकों ने हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की प्रेरक कहानियाँ नन्हे-मुन्नों से साझा कीं, जिससे उनमें हमारे देश के इतिहास के प्रति गर्व और सम्मान की भावना पैदा हो। लालसा इंटरनेशनल स्‍कूल के प्रबंध निदेशक अजय यादव ने विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए भी प्रोत्साहित किया, ताकि वे ‘हर घर तिरंगा’ पहल में राष्ट्र के साथ शामिल हो सकें। उन्‍होने बताया कि आज की गतिविधियों की कुछ प्यारी झलकियाँ, जो हमारे नन्हे देशभक्तों के उत्साह और खुशी को दर्शाती हैं।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: राज्‍यमंत्री 35 बाढ़ पीडि़तो में बांटा राहत सामग्री

गाजीपुर! राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश रवीन्द्र …