Breaking News

शाह फैज पब्लिक स्कूल गाजीपुर में धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

गाजीपुर। शाह फैज़ विद्यालय के प्रांगण में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अधमी ने सभी को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी व देश की समृद्धि के लिए प्रार्थना की उसके पश्चात् विद्यालय के सीनियर विंग में निदेशक डॉ नदीम अधमी, प्राइमरी विंग में मैनेजर अतिया अधमी व प्री प्राइमरी विंग में प्रधानाध्यापक इकरामुल हक़ ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्र गान गाया गया। इसके पश्चात झंडा गीत व राष्ट्र गीत ‘वन्दे मातरम’ गाया गया तथा स्काउट व गाइड के छात्र छात्राओं द्वारा झंडे को सलामी दी गयी। साथ ही भारत माता की जय के नारे भी लगाए गए। आज के इस पावन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। जिसमें कक्षा 1 के मोहम्मद तमीम, समृद्धि, सिद्धि एवं उनके अन्य साथियों ने ‘ऐ देश मेरे’ गीत प्रस्तुत किया। कक्षा 11 के छात्र पुष्कर जी उपाध्याय ने ‘जब तक सूरज चाँद रहेगा’ नामक देश भक्ति से भरी हुई ‘कविता तिवारी’ द्वारा रचित कविता प्रस्तुत की जिसे सभी ने बहुत सराहा। संकट काल में खुद की सुरक्षा बिना आत्मविश्वास के नहीं की जा सकती। दरअसल, आत्मरक्षा के सभी उपायों के प्रभावी ढंग से इस्तेमाल के लिए आत्मविश्वास सबसे जरूरी है। छात्र छत्राएं अगर छोटी- छोटी बातों को नजरअंदाज करने की बजाय आत्मविश्वास से प्रतिकार करना सीख लें तो कई समस्याओं का समाधान आसानी से हो जाएगा। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए कक्षा 6-8 के छात्र छात्राओं ने ताइक्वांडो की प्रस्तुति की। 15 अगस्त के दिन ही विद्यालय के नए कैबिनेट का गठन भी होता है जिसमे विद्यालय के कप्तान व उपकप्तानों लेकर विभिन्न हाउसेस के कप्तान व उपकप्तानों का नाम घोषित किया जाता है। निदेशक डॉ नदीम अधमी ने विद्यालय के पूर्व कप्तान व उपकप्तान मीठी कक्षा 10 व श्रेयश शंकर राय को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए धन्यवाद दिया व उन्हें प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया तथा साथ ही नव निर्वाचित विद्यालय कप्तान कंदर्प तिवारी कक्षा 11, उपकप्तान रोहित कुमार यादव कक्षा 11 एवं उप कप्तान पलक राय कक्षा 9 को पद व उसकी गरिमा को बनाये रखने की शपथ दिलाई। इसी क्रम में प्रेम चंद हाउस से सुकृति मिश्रा को कप्तान, अस्तित्व सिंह व सताक्षी यादव को उपकप्तान, मौलाना आज़ाद हाउस से शालिनी यादव को कप्तान, कुशाग्र व अनुषा राय को उपकप्तान, टैगोर हाउस से मानिनी मिश्रा को कप्तान एवं अंश कुमार यादव तथा सायमा सिद्दीकी को उप कप्तान तथा गाँधी हाउस से विधि सिंह को कप्तान तथा शादान व फौजिया को उप कप्तान घोषित किया गया। अंत में सभी छात्र छात्राओं में लड्डुओं का वितरण भी किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की मैनेजर अतिअ अधमी, निदेशक डॉ नदीम अधमी, प्रधानाचार्य इकरामुल हक़, उप-प्रधानाचार्य (प्रशासन) डॉ प्रीती उपाध्याय, उप-प्रधानाचार्य (शैक्षणिक) नेहा कुरैशी, सहायक प्रधानाचार्य राजेश सिंह, मुख्य अध्यापिका चांदना श्रीवास्तव व प्री प्राइमरी इंचार्ज प्रियंका सिंह, वरिष्ठ अध्यापक पुष्पा राय, डॉ रेशमा ज़फर एवं अन्य शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम की साज सज्जा आमना ओबैद, उमेश, नुज़हत तथा सिमरन जायसवाल ने की तथा संगीत श्याम कुमार शर्मा, दीपिका वर्मा एवं गिरधर शर्मा ने दिया। कार्यक्रम का सञ्चालन उप प्रधानाचार्य (शैक्षणिक) नेहा कुरैशी ने किया।

 

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …