Breaking News

गाजीपुर: रोटरी, इनर व्हील, रोटरेक्ट व एन.वाई सिनेमा ने संयुक्त रूप से मनाया स्वतंत्रता दिवस

गाजीपुर। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष रोटरी क्लब तथा इनर व्हील क्लब गाजीपुर ने संयुक्त रूप से देश का स्वतंत्रता दिवस मनाया। रोटरी अध्यक्ष तथा रोटरी सचिव के नेतृत्व में दो टीम विभाजित होकर जनपद में अलग-अलग स्थानों पर झंडारोहण, झंडा वितरण, रोटरी कालर पिन वितरण सहित भिन्न-भिन्न चौराहों पर गाड़ी स्टीकर बांटकर देश की आज़ादी का जश्न मनाया। प्रातः 09:00 बजे रोटरी अध्यक्ष चंद्रेश्वर प्रसाद चौबे के नेतृत्व में रोटरी टीम गौरी शंकर शिक्षा निकेतन में राष्ट्रीय झंडा फहराया | इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान रोटरी के डायरेक्टर क्लब सर्विसेज रो० संजीव कुमार सिंह के हाथों होनहार विद्यार्थियों को कैप० स्व० रामरूप सिंह स्मारक, स्व० हीरकलि देवी स्मारक, स्व० ठाकुर भागवत प्रसाद सिंह, स्व०  कलिका प्रसाद सिंह, स्व० सुहासिनी सिंह, एवं स्व० शांति देवी स्मारक स्कालरशिप तथा रो० असित सेठ के हाथों  स्व० गिरिधर सेठ एवं अजय सर्राफ के हाथों स्व० हनुमान प्रसाद स्मारक स्कालरशिप का वितरण किया गया | इसके अतिरिक्त रोटरी अध्यक्ष रो० चंद्रेश्वर प्रसाद चौबे, रो० संजर नासिर, रो० श्रवण कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से नगद पुरस्कार भी दिय गया | कार्यक्रम के अंत में राजेश्वर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया| तत्पश्चात 11:00 बजे रोटरी क्लब गाजीपुर, इनर व्हील क्लब गाजीपुर तथा रोटरेक्ट क्लब के सभी सदस्यों ने एन.वाई, सुहासिनी मल्टीप्लेक्स सिनेमाज परिसर में सामूहिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के पूर्व इनर व्हील क्लब के तरफ से सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के 300 विद्यार्थियों को आइसक्रीम बांटा गया| इस अवसर पर रोटरी क्लब गाजीपुर के अध्यक्ष चंद्रेश्वर प्रसाद चौबे, सचिव रो० बरुन कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रो० विनीता सिंह एवं डायरेक्टर क्लब सर्विसेज संजीव कुमार सिंह के अतिरिक्त डॉ० उमेश चन्द्र राय, असित सेठ, श्रवण कुमार सिंह, सैयद जीशान जिया, राजेश गुप्ता, संजर नासिर, अजय सर्राफ, रमेश रस्तोगी, विनय कुमार सिंह, राजेश प्रसाद, अरबिंद शर्मा, संजय राय, संतोष कुमार वर्मा, सलीम अंसारी, राजेश कुमार सिंह, दीपक शर्मा इनर व्हील क्लब के तरफ से अध्यक्षा विनीता सिंह एवं सचिव राजश्री सिंह के अतिरिक्त मंजू सेठ, अंकिता सिंह, सरिता सेठ, रूबी संजर, प्रीति रस्तोगी, डॉ० नामिषा, अनीता, सरिता सेठ, रोटरेक्ट क्लब गाजीपुर से कम्देश्वर, गोपाल जी वर्मा, राजा हुसैन, सक्षम वर्मा, साद राईस, दिनेश पटवारी, शुभ वर्मा, आकाश वर्मा, शुभम रस्तोगी, सीए चंद्रकांत राय, कृष्णकांत, तथा एन.वाई. सिनेमाज के सिनेमा प्रबन्धक लवकुश शुक्ला, सुशील तिवारी, अमित केसरी, अभिषेक तिवारी, उपेन्द्र, अंजलि तिवारी, अर्पिता तिवारी, आयुष राज, सुखनंदन, सोनी शर्मा राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन के रोहित जयसवाल, नाजिश हुसैन, अंजुम आरा, मो० सकील, नरेन्द्र कुमार आदि सदस्य उपस्थित थे।

Image 1 Image 2

Check Also

मऊ: दिनदहाड़े लूटकांड व राजनीतिक दलों द्वारा अपराधियों में की जा रही जाति की पैरवी से सर्राफा व्यवसाईयों में आक्रोश

मऊ। दिनदहाड़े भरे बाजार लूटकांड एक तरफ जहां कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हैं। वहीं …