Breaking News

गाजीपुर: स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्यों के लिए पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

गाजीपुर। आजादी के 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक आवास तथा पुलिस लाईन गाजीपुर में ध्वजारोहण कर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण को मिष्ठान वितरित कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने सम्बोधन में आजादी में शहीद हुए वीर-सपूतों को याद करते हुए गरीब, असहाय तथा पीड़ितों की मदद कर उनके अंदर सुरक्षा की भावना जागृत करने हेतु उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण को निष्ठापूर्वक कर्तव्य निर्वहन के लिए प्रेरित किया गया। तत्पश्चात् गाजीपुर पुलिस द्वारा उनके सराहनीय कार्यों के लिए पदक व प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। जिसमें क्रमशः (A). अति उत्कृष्ट सेवा पदक से पुलिस उपाधीक्षक-01, उ0नि0-06, मु0आ0-08, प्रधान परिचालक-01, स0प0मु0आ0-01 को (B). उत्कृष्ट सेवा पदक से निरीक्षक–03, मु0आ0–16, आ0चा0–07 को (C). उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह से निरीक्षक-01, मु0आ0 चालक-01, आ0चालक-01 को तथा (D). त्वरित रिस्पांस टाईम के लिए डायल 112 में तैनात मु0आ0-02, आरक्षी-08, होमगार्ड-02 को प्रशस्ति पत्र दिया गया।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: सब जूनियर बालिका कबड्डी खेल का 23 सितंबर को होगा ट्रायल

गाजीपुर! जिला खेल कार्यालय गाजीपुर के तत्वाधान में सबजूनियर बालिकाओ की कबड्डी का जिला स्तरीय …