Breaking News

सनबीम स्कूल महाराजगंज, गाजीपुर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

गाजीपुर। सनबीम स्कूल महाराजगंज, गाजीपुर में 78 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन के0पी0सिंह, डिप्टी डायरेक्टर शोभा सिंह, डायरेक्टर नवीन कुमार सिंह, एडिशनल डायरेक्टर प्रवीण सिंह, व विद्यालय प्रधानाचार्या अर्चना तिवारी तथा विद्यालय की उप प्रधानाचार्या तहसीन आब्दि, कोआर्डिनेटर सानिया, सिदरा, सुभ्दा, तुलिका व एक्टविटी इंचार्ज प्रियंका यादव समस्त अध्यापकगण, विद्यार्थी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल बैण्ड और स्काउट गाइड के बच्चों के द्वारा ड्रम बीट पर मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन श्री के पी सिंह जी का भव्य स्वागत किया गया। इसके उपरांत राष्ट्रगान द्वारा ध्वजरोहण किया गया। जिससे  सारा वातावरण  गूँज उठा। इसके बाद छात्रों द्वारा देश की माटी देशभक्ति गीत की सामूहिक प्रस्तुति की गयी । तत्पश्चात् वन्दे भारत विजयी भव, भारत की बेटी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से वहा उपस्थित सभी का मन रोमांच से भर गया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 4वीं की छात्रा रिद्धी राय और सोनाक्षी उपाध्याय कक्षा 5वीं ने की। तत्पश्चात् हिन्दी भाषण कक्षा 4वीं के छात्र वैभव कृष्ण उपाध्याय और कक्षा 8वीं की छात्रा रिषिका ने अंग्रजी में भाषण से समा बाॅध दिया। कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों द्वारा कार्यक्रम इम्पटस में विभिन्न तरीके के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जैसे- फैन्सी ड्रेस, स्पेल बी, क्वीज कम्पटीशन, आर्ट इन्स्टानेशन, वाद-विवाद, पाॅड-कास्ट लोगो डिजाइनिंग, ग्रुप डिस्कशन, पेट्रीआट्रिक इलोक्यूशन, टेक-टाक, स्क्रीप्टोरियम, क्रानिकल रिविजिट, क्वीजाड इन एक्शन डूडल इट अप और बुक डिस्सेमिनेशन आदि प्रमुख रही। तत्पश्चात् विद्यालय की चेयरमैन तथा समारोह की मुख्य अतिथि के0पी0 सिंह जी ने अपने विचारपूर्ण भाषण से उपस्थित सभी जनसमूह को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि भारत का स्वतंत्रता दिवस न केवल ब्रिटिश राज के शासन से भारत की आजादी को दर्शाता हैए अपितु यह इस देश की शक्ति को भी दिखाता है। उन्होंने यह भी कहा कि देश दिन.प्रतिदिन आगे बढ़ रहा है और एक महाशक्ति बनने के रास्ते पर है। मुख्य अतिथि के भाषण के उपरांत विद्यालय के बच्चों द्वारा देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात विद्यालय की कोआर्डिनेटर सानिया द्वारा फन्डामेन्टल ड्यूटीज के बारे में जानकारियां दी गयी।  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय डायरेक्टर नवीन कुमार सिंहए डिप्टी डायरेक्टर श्रीमती शोभा सिंह व एडिशनल डायरेक्टर श्री प्रवीण सिंह जी इन्वेश्चर समारोह के तहत छात्रो को विद्यालय  के द्वारा दी गयी उनके कर्तव्यो की उपाधि से नवाजा  तत्पश्चात् विद्यालय के छात्र द्वारा देशभक्ति  नृत्य प्रस्तुत किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना तिवारी  ने अपने सन्देश में अपने देश की युवा पीढ़ी को राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व को निरंतर याद रखने का संकल्प दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को यह बताया कि कैसे हम युवा देश के प्रगति में सहायक सिद्ध हो सकते हैं। इस कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय की प्रधानाचार्या, उपप्रधानाचार्या, एकेडमिक हेड समस्त कोआर्डिनेटर्स, एक्टविटी इंचार्ज, कर्मचारीगण और सपोर्ट स्टाॅफ विद्यालय के छात्र-छात्राओे का विशेष योगदान रहा।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …