गाजीपुर। लालसा इंटरनेशनल स्कूल में ध्वजारोहण कर आजादी का पर्व मनाया गया। रंगारंग कार्यक्रम और देशभक्ति की भावना के साथ स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों ने दी प्रस्तुति। सदा स्मरण रहे स्वतंत्रता की महत्ता, स्वाधीनता सेनानियों का स्मरण भी जरूरी, इसी देशभक्ति और भावना के साथ देश के 78वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज रायपुर, गाजीपुर में स्थित लालसा इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए तिरंगा यात्रा निकाली और ‘हर घर तिरंगा’ का नारा दिया। बच्चों ने देश भक्ति गीतों के साथ एक देश, एक माटी का संदेश दिया। इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम्, झंडा ऊंचा रहे हमारा, हर घर तिरंगा, एक देश एक माटी, हिमाद्रि तुंग श्रृंग से प्रबुद्ध शुद्ध भारती के नारों और गीतों से पूरा आकाश गुंज उठा। प्रधानाचार्य महेश मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि हम आज अगर आजाद हैं तो केवल अपने अमर शहिदों के बलिदान के कारण। अतः हमें उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए। लालसा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन/प्रबंध निर्देशक अजय कुमार यादव ने कहा कि हर भारतीय का दायित्व है कि वह आजादी के मर्म को समझें और जाति ,धर्म को भूलकर एक देश एक माटी का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में लालसा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन/प्रबंध निर्देशक अजय कुमार यादव ने सभी छात्रों , शिक्षकगण तथा उनके परिजनों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे विमल कुशवाहा, रवि कुशवाहा, गोपाल सेन, रीमा सिंह, अनिता राजभर, अर्चना पाण्डे, रंजना मिश्रा का योगदान सराहनीय रहा।