Breaking News

डॉ राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज अध्यात्मपुरम ढोटारी गाजीपुर में धूमधाम से मनाया गया स्वाधीनता दिवस

गाजीपुर। डॉ राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज अध्यात्मपुरम ढोटारी गाजीपुर में 78 वां स्वतंत्रता दिवस पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया। छात्र-छात्राओं  द्वारा तिरंगा यात्रा निकाला गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के मुख्य प्रबंध निदेशक डॉ आनंद सिंह के द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात मां सरस्वती के पूजन से हुआ। सरस्वती वंदना नंदिनी पांडेय एवं स्वागत गीत संगीता के द्वारा प्रस्तुत किया गया। डी एल एड की छात्रा गीता यादव के देशभक्ति भाषण “सैनिक के आखिरी पल” ने सबको रुला दिया। अभिषेक भारद्वाज पूनम खरवार एवम अंजू यादव ने भी देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के सीएमडी प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ आनंद सिंह ने छात्र-छात्राओं को भारत के गौरवपूर्ण इतिहास को बताते हुए कहा कि राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। युवाओं का चरित्र एवं राष्ट्र के प्रति निष्ठा ही सशक्त एवं आत्मनिर्भर राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। यदि युवा शक्ति भ्रमित हो जाती है तो बांग्लादेश जैसी भयावह स्थिति पैदा होती है। सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस की निदेशक श्रीमती सुमन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यदि हमारा संकल्प मजबूत है तो हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। बस हम अपने प्रति ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन करें। सागापाली के प्रधान प्रतिनिधि दयाराम भारती ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप ईमानदारी से शिक्षा प्राप्त करिए। प्रकृति की सारी शक्तियां आप में निहित है आप उसका राष्ट्रहित में उपयोग करें। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजेंद्र कुमार सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताते हुए सभी छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डॉ विजेंद्र कुमार सिंह एवं निदेशक प्रमोद कुमार सिंह के द्वारा सभी अतिथियों को बैज एवं तिरंगा पट्टा से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के द्वारा सभी शिक्षक गण एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को भी तिरंगा पट्टा से सम्मानित किया गया। सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेज की निदेशक श्रीमती सुमन सिंह द्वारा मां सावित्री कॉलेज आफ फार्मेसी सागापाली एवम जमुना सिंह आईटीआई में मुख्य प्रबंध निदेशक डॉ आनंद सिंह के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में अमवा सिंह के राजेश सिंह सत्येंद्र सिंह यशपाल सिंह विश्वकर्मा प्रसाद गोवर्धन पासवान कमलेश यादव जंगली प्रसाद पटेल राजेश सिंह माया चौहान उपस्थित थे संचालन रविंद्र कुमार ने किया।

Image 1 Image 2

Check Also

मझवां विधानसभा से भाजपा प्रत्‍याशी शुचिस्मिता मौर्य लगभग पांच हजार मतों से विजयी

मिर्जापुर। मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम आ गया है। भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य के …