मऊ। एक तरफ जहां समूचा देश स्वतंत्रता दिवस का समारोह जगह-जगह धूमधाम से मना रहा था। वहीं रोटरेक्ट क्लब प्राइड के युवाओं द्वारा जनपद मुख्यालय से दूर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित बेसिक प्राइमरी पाठशाला का चयन किया गया। जहां शुद्ध रूप से गांव के सामान्य परिवार में रहने वाले बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाया गया। रोटरेक्ट क्लब प्राइड के युवा बेसिक प्राइमरी पाठशाला सुल्तानीपुर चिरैयाकोट पहुंच कर वहां आयोजित ध्वाजारोहण के कार्यक्रम में शामिल हुए। वह अध्ययनरत बच्चों के लिए स्टेशनरी किट और नाश्ता की भी व्यवस्था रोटरेक्टर द्वारा ही की गई थी। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। तत्पश्चात सभी सदस्यगण ने मिल कर वॉलीबॉल और नेट विद्यालय में भेंट स्वरूप दिया। बच्चों में पढ़ाई के साथ साथ खेल के लिए भी अनुशासन और दृढ़ संकल्प को बढ़ावा दिया तथा खेल का हमारे जीवन में क्या महत्व है इस पर बच्चों के साथ चर्चा भी किया गया। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष आकाश जायसवाल, सचिव सूर्यांशु सर्राफ, वरुण शर्मा, रचित अग्रवाल, गौरव वर्मा, विनायक सर्राफ ,यश अग्रवाल, तेजस अग्रवाल ने अपना पूरा सहयोग दिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।