Breaking News

गाजीपुर: पांच किलोमीटर तिरंगा दौड़ प्रतियोगिता में उमेश यादव व प्रीति कुमार प्रथम

गाजीपुर। अरविन्द यादव क्रीड़ाधिकारी गाजीपुर ने बताया कि स्वतन्त्रता दिवस का 78वी वर्षगाठ के अवसर पर हर घर तिंरगा-2024 अभियान कार्यक्रम में जिला खेल कार्यालय गाजीपुर एवं जिला प्रशासन गाजीपुर द्वारा 15 अगस्त 2024 को महिला/पुरुषो की 05 किमी0 क्रासकंट्री रेस (तिरंगा दौड़) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, यह दौड़ प्रातः 7.00 बजे नेहरु स्टेडियम गोराबाजार से प्रारम्भ होकर पी0जी0 कालेज चौराहा होते हुए आर्दश बाजार चौराहा तक जाना है, तथा पुनः वापस उसी रास्ते होते हुए नेहरु स्टेडियम गेट पर समाप्त हुई । इस प्रतियोगिता में कुल 85 बालक/बालिकाओ ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन दिलीप कुमार जिला युवा कल्याण अधिकारी गाजीपुर के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया एवं पुरस्कार वितरण अरविन्द यादव क्रीड़ाधिकारी गाजीपुर के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियो को स्वतन्त्रता दिवस के 78 वी वर्षगाठ की हार्दिक शुभकामना तथा भविष्य में खिलाड़ियों के राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विजेता होने का आर्शीबाद दिया। बालक वर्ग में विजेता खिलाड़ियो में उमेश यादव- प्रथम, प्रकाश प्रजापति-द्वितीय, दीपक यादव- तृतीय, विकेन्द्र बिन्द- चतुर्थ, रणधीर श्याम-पंचम, आकाश पासवान-छष्ठम, बालिका वर्ग में विजेता खिलाड़ियो में आरती यादव- प्रथम, प्रीति कुमारी-द्वितीय, विद्युषी पाण्डेय -तृतीय, खुशबू कुमारी-चतुर्थ, रागिनी-पंचम एवं ज्योति कुमारी-छष्ठम। प्रतियोगिता निर्णायक विनोद कुमार जायसवाल एथलेटिक्स कोच, विजय, राधेश्याम सिंह यादव, प्रेमचन्द यादव, बृजेश कुमार, प्रदीप राय, योगेन्द्र सिंह. अंजनी वर्मा नागेन्द्र यादव रहें। इस अवसर पर ग्यासुदीन अहमद, योगेन्द्र राय, नफीस अहमद, रईस अहमद (राजू), इलियास अहमद, गुल्टू एवं समस्त स्टाप उपस्थित रहें। अन्त में अरविन्द यादव क्रीड़ाधिकारी द्वारा सभी आगन्तुओ एवं खिलाड़ियो के प्रति आभार व्यक्त किया।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …