Breaking News

गाजीपुर: बंदरो के आतंक से परेशान है नैसारा ग्रामवासी

गाजीपुर। अब गांव में बंदरो ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में नैसारा गांव के लोग परेशान है। रात दिन घूम रहे  बंदरों के आतंक और उत्पात से लोग परेशान है। बंदर इतना उत्पात मचा रहे हैं कि  रात और दिन में लोगो के घरों के बालकनी , छतो पर घूम रहे हैं।   जिससे घर की औरते अपने घर के छतो पर आना जाना कम कर दिया है। औरते अगर जा भी रही है तो डर डर के और साथ में डंडा लेकर। बन्दर छत पर फैलाये गए कपड़े को नोंचकर फाड़ देते है । आए दिन बंदर घर में घुस कर रसोई घर में तो कभी फ्रीज में रक्खा सामान निकाल कर खा जा रहे हैं और फेक दे रहे है। लोगो ने बताया कि दर्जनों की संख्या यह बंदर झुंड बनाकर चल रहे है और घर का सामान लेकर भागने के साथ साथ बच्चो व बड़ों को काटने के लिए भी दौड़ा ले रहे है।  इस समय इन बन्दरों के छोटे छोटे  बच्चे ज्यादा उत्पाति हो गये है। यह जहाँ थोड़ा सा शोर मचा दे रहें है कि बड़े बंदरों का झुण्ड एकत्र होकर आक्रमण कर दे रहा है। इस समय बंदरों कि संख्या ज्यादा हो गई है। यह आपस में भी लड़ते झगड़ते रहते है। इनके इस लड़ाई में कोई बीच में आ गया तो उस बेचारे की खैर नहीं। उसे जख्मी होना ही पड़ता  है।  बंदरों के आतंक से लोग इतने डरे हुए है कि गांव में लोगो का राह चलना मुश्किल कर दिया है। वन विभाग भी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है जिससे लोगो में आक्रोश है। । उक्त गांव के निवासी पवन महादेव ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि उक्त बंदरो को पकड़वा कर व्यवस्थित जगह पर रक्खा जाय जिससे लोगो को  राहत मिल सके और बंदरों को भी कोई नुकसान न पहुंचे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: सहकारी बिक्री केंद्र पर हुआ नैनो उर्वरक का प्रशिक्षण कार्यक्रम

गाजीपुर! नैनो उर्वरको पर आधारित सहकारी बिक्री केन्द्र प्रभारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। …