गाजीपुर। डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर की छात्राओं ने हर साल की तरह इस साल भी करीमुद्दीनपुर थाने के समस्त पुलिस कर्मियों को पुलिस सेवा से प्रभावित रक्षाबंधन जैसे महत्वपूर्ण त्योहार के अवसर पर आरती, कुमकुम लगाकर व पुष्प वर्षा कर उनकी कलाई पर राखी बांधकर उनको अपनेपन का अहसास कराया और पुलिसकर्मियों ने भी भाव बिह्वल होकर राखी बंधवाई और उनके सुरक्षा का पूरा भरोसा दिया और कहा कि वर्तमान में सरकार का पूरा जोर बहन बेटियों की सुरक्षा पर है, जिसको हम सभी सुरक्षा कर्मी शत प्रतिशत पालन कर पूरी सुरक्षा का वचन देते हैं। ज्ञात हो कि रक्षाबंधन जैसे महत्वपूर्ण त्योहार जो भाई बहन की अटूट प्रेम और विश्वास का रिश्ता है,ऐसे महत्वपूर्ण त्योहार में भी हमारे जवान चाहे वह देश की सीमा पर हो या जिला और थाने पर तैनात हो ,वह रक्षाबंधन के त्योहार से वंचित रह जाते हैं ।इसी बात को ध्यान में रखकर डालिम्स सनबीम स्कूल की छात्राओं ने प्रधानाचार्या डॉo प्रेरणा राय के कुशल निर्देशन में करीमुद्दीनपुर थाना इंचार्ज दीपक कुमार , उपनिरीक्षक बालमुकुंद दुबे, सलाहुद्दीन, साहिर सिद्दकी,सुरेश मिश्रा, सिपाही निरंकार प्रसाद,शशांक शुक्ल,आशीष कुमार,अजित यादव ,रजनीश सिंह,कौशल यादव सहित अन्य पुलिस कर्मियों को राखी बांधी।सभी सुरक्षा कर्मियों ने छात्राओं को प्रेम ,सुरक्षा के वचन के साथ आशीर्वाद स्वरूप धन भी भेंट किया। डालिम्स सनबीम स्कूल के निदेशक कुमार श्री हर्ष राय ने कहा कि यह भाई बहन के प्यार के साथ ही सामाजिक संबंधों को निर्वाह करने का भी महत्वपूर्ण त्योहार है जो रक्षाबंधन के रूप में मनाया जाता है।कार्यक्रम को सफल बनाने में अंजली राय,प्रतिज्ञा राय ,निधि यादव, अनुष्का तिवारी, अमित राय,आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।