Breaking News

सत्‍यदेव ग्रुप ऑफ कालेजेज ने वादा किया पूरा, सुजुकी कंपनी के लिए चयनित 309 छात्र गुजरात के लिए रवाना

गाजीपुर। सत्‍यदेव ग्रुफ ऑफ कालेजेज ने जो वादा किया था आज उस वादे को पूरा किया। मंगलवार को सत्‍यदेव आईटीआई और सत्‍यदेव पॉलिटेक्निक कालेज गाजीपुर के तत्‍वावधान में आयोजित रोजगार मेंले में 309 चयनित छात्रों को ग्रुप के सीएमडी प्रोफे. आनंद कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर सुजुकी कंपनी गुजरात के लिए रवाना किया। इस अवसर उन्‍होने बताया कि पीएम मोदी का सपना हर युवक के हाथ में रोजगार, को साकार करने के लिए सत्‍यदेव ग्रुप ऑफ कालेजेज निरंतर प्रयास कर रहा है। उन्‍होने बताया कि सत्‍यदेव ग्रुप ऑफ कालेजेज ने रोजगार परक शिक्षा देने का संकल्‍प लिया है, जो भी छात्र-छात्राएं इस कैम्‍पस में अध्‍ययनरत है उनको रोजगार दिलाने के लिए हमारा ग्रुप हर संभव प्रयास करेगा। उसी क्रम में पिछले दिनों सत्‍यदेव आईटीआई में आयोजित रोजगार मेले में सुजुकी कंपनी ने 309 छात्र-छात्राओ को चयनित किया था। चयनित छात्रों को आज सुजुकी कंपनी द्वारा बस से गुजरात ले जाया जा रहा है, यह पूरे जनपद के लिए गर्व का विषय है।

 

 

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: राज्‍यमंत्री 35 बाढ़ पीडि़तो में बांटा राहत सामग्री

गाजीपुर! राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश रवीन्द्र …