Breaking News

गाजीपुर: भारत बंद आंदोलन के तहत बसपाइयों ने निकाला जुलूस, किया विरोध प्रदर्शन

गाजीपुर। बहुजन समाज पार्टी की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मायावती के निर्देाश पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के आरक्षण का वर्गीकरण व इसमे भी क्रीमीलेयर कराने का फैसला निरस्‍त करने हेतु संविधान संसोधन लाने व एससी/एसटी आरक्षण को संविधान की नौंवी अनुसूचि में शामिल करने के बाबत भारत बंद आंदोलन के अंतर्गत जनपद में बसपा के कार्यकर्ताओं द्वारा बाबा साहब भीमराव अम्‍बेडकर पार्क से जुलूस के शक्‍ल में लंका से लेकर मिश्रबाजार होते हुए महुआबाग के रास्‍ते कचहरी तिराहे पर इकट्ठा होकर अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति जी के नाम से ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया। इस मौके पर अवनशी कुमार, नियाज भाई, बुझारत राजभर, विनोद कुमार बागड़ी, परवेज खां, मनोज विद्रोही, ओमप्रकाश गौतम, रामप्रकाश गुड्डू, कमाल भाई, संजीव कुमार, सिपाही गोंड, सुबास राम, रामजी कुशवाहा, सुरेंद्र, पूर्णवासी पाल, अमरेंद्र भारती, नंदलाल बिष्‍ट, हरिनाथ राजभर, सीताराम भारती, एवं गाजीपुर के लोकसभा प्रत्‍याशी रहे उमेश सिंह, बलिया लोकसभा प्रत्‍याशी लल्‍लन यादव एवं संचालन जिलाध्‍यक्ष अजय भारती ने किया।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …