Breaking News

वाराणसी पटना हावड़ा उच्च गति रेल परियोजना पर हुआ विचार विमर्श

गाजीपुर। अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) दिनेश कुमार की अध्यक्षता मे वाराणसी पटना हावड़ा उच्च गति रेल परियोजना पर पर्यावरणीय और सामाजिक विचारों के प्रस्तुतिकरण हेतु सार्वजनकि परामर्श बैठक रायफल क्लब सभागार मे संपन्न हुआ। बैठक मे ग्रामीणजन उपस्थित थे। बैठक मे ई0 आई0 ए0 कन्संल्टेंट डॉ नफीस अहमद इस परियोजना की विस्तृत जानकारी दी । अपर जिलाधिकारी वि0रा0 ने इस परियोजना के लाभ के बारे मे ग्रामीणजनो बताते हुए कहा कि वाराणसी से हावड़ा तक लगभग 800 किमी की उच्च गति रेल परियोजना है, जिससे आवागमन ने सुविधा मिलेगी।  बैठक के दौरान उपस्थित ग्रामीणो से अपने-अपने सुझाव व समस्याएॅ भी रखी।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …