Breaking News

गाजीपुर: चिन्मय भारत एकेडमी में एनडीआरएफ की टीम ने आपदा से बचाव का किया प्रदर्शन

गाजीपुर। चिन्मय भारत एकेडमी, लखमीपुर, कठवामोड़ गाज़ीपुर में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम ने एकेडमी के कर्मचारियों और विद्यार्थियों को आपदा के बारे में बताते हुए आपदा आने पर उससे बचाव के तरीकों का प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्रबंधक पंकज राय ने एनडीआरएफ की टीम का एकेडमी परिसर में औपचारिक स्वागत व अभिनंदन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में पुस्तकीय ज्ञान के अतिरिक्त अन्य विविध गतिविधियों की जानकारी भी विद्यार्थियों को होनी चाहिए। ऐसे में एनडीआरएफ की टीम की उपस्थिति और प्रदर्शन से विद्यालय के कर्मचारी और विद्यार्थी आपदा से बचाव के गुर सीखेंगे जो भविष्य में उनके जीवन में बहुत काम आएगा। विद्यालय की प्राचार्य संध्या राय ने अपने संबोधन में कहा कि हम एनडीआरएफ की टीम के आभारी हैं कि उन्होंने हमारे एकेडमी के बच्चों के लिए समय निकाला और उन्हें आपदा से बचाव के तरीकों के बारे में बताया। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के उपनिरीक्षक आशू कुमार गुर्जर ने सर्वप्रथम एनडीआरफ की आवश्यकता और गठन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी महोदया के आग्रह और मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक, 11 वी, वाहिनी, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के निर्देशानुसार, इंस्पेक्टर यादव कृष्ण कुमार के नेतृत्व मे 30 जीवन रक्षकों का एक दल लगभग 10 दिनों के लिए गाजीपुर जनपद में आया हुआ है। जनपद में इस दल के आगमन का मूल उद्देश्य है विभिन्न विद्यालयों में आपदा से बचाव के तरीके सिखाना तथा लोगों को प्रशिक्षित व जागरूक करना। इसी के अंतर्गत जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय के निर्देशानुसार आज पहले विद्यालय के रूप में चिन्मय भारत एकेडमी में हमारा दल पहुंचा और वहां के कर्मचारी और विद्यार्थियों को विभिन्न आपदाओं और उनसे बचाव के तरीकों का प्रदर्शन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने एकेडमी के कर्मचारियों और विद्यार्थियों से अपील की कि जो कुछ भी यहां सीखा है उसे और लोगों को भी बताएं। कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय के समन्वयक अवतार बैशाख ने एनडीआरफ दल के सभी अधिकारियों व सदस्यों, तथा कर्मचारियों व विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में एनडीआरएफ की तरफ से हवलदार अखिलेश कुमार राय,, जीवनरक्षक सतेन्द्र कुमार, एस. एस. यादव, रेस्क्युअर पूजा जायसवाल, वैशाली तथा एकेडमी की रश्मि राय, नावेंद्र कुमार, संजय पासवान, संजय वर्मा, संदीप पांडे, गौतम कुमार, सुप्रिया कुशवाहा, प्रगति श्रीवास्तव, साधना वर्मा, सिल्का दास, आर. एन. शर्मा, आकांक्षा मौर्य, रविंद्र यादव, प्रेमलता यादव सहित विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …