गाजीपुर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण सपना पुरी ने बताया है कि जनपद गाजीपुर में पूर्ण रूप से महिला मत्सय पालकों के लिए समर्पित राज्य सरकार की नवीन योजना सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम की स्थापना प्रारम्भ की गयी है उक्त योजनान्तर्गत तालाबों में सघन मत्स्य पालक करते हुए अधिकाधिक मत्स्य उत्पादन प्राप्त करने हेतु जल की गुणवत्ता, रोग और रोगजनकों, जलीय, वनस्पतियों तालाब में घुलित ऑक्सिजन के स्तर का प्रबन्ध करने, जल कृषि में सभी एरोबिक जलीय जीवों को जीवित रहने एवं तालाबों में निर्धारित मानक की स्थापना योजना प्रारम्भ की गयी है। योजनान्तर्गत मत्स्य बीज हैचरी संचालित करने वाले हैचरी स्वामी, निजी क्षेत्र एवं पट्टे पर आवंटित तालाब की महिला मत्स्य पालक जिनके तालाब की वर्तमान उत्पादकता कम से कम 4 से 5 टन प्रति हेक्टेयर है की उत्पादकता में वृद्धि हेतु अनुदान दिया जाएगा। यह योजना पूर्णतः महिला मत्स्य पालकों के लिए संचालित की गयी है एयरेशन सिस्टम की स्थापना के लिए इच्छुक महिला आवेदकों द्वारा विभागीय पोर्टलhttp://fisheries.up.gov.in पर दिनांक 19.08.2024 तक खोला गया था पोर्टल पर आवेदन करने की तिथि पुन5 दिनांक 03.09.2024 तक बढ़ा दी गयी है। योजना की इकाई लागत रू0 0.75 लाख प्रतियूनिट है। सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं हेतु 50 फीसदी एवं अनुसूचित जाति की महिलाओं को 60 फीसदी अनुदान दिया जाएगा। इच्छुक महिला आवेदक उक्त विभागीय पोर्टलhttp://fisheries.up.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन दिनांक 03.09.2024 तक कर सकती है योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण गाजीपुर से किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।