Breaking News

भाजपा ने छात्र, नौजवानो का सबसे ज्‍यादा किया है उत्‍पीड़न- सपा नेता अरबिंद गिरी

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के युवा संगठनों द्वारा प्रदेशव्यापी छात्र, नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान आयोजित किए जा रहे हैं। मनी अरविंद गिरी जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सबसे ज्यादा अगर उत्पीड़न किसी के ऊपर हुआ है तो छात्र नौजवानों को परवाह है छात्रों के साथ बड़ा धोखा करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार अग्निवेश जैसी योजना लाकर नौजवानों के मनोबल को तोड़ने का काम किया है आरक्षण में रहे घोटाले  पेपर लीक छात्र संघ को रोकना भारतीय जनता पार्टी की दूषित मानसिकता है गाजीपुर में विश्वविद्यालय की मांग जैसे तमाम मुद्दों पर नेताओं ने अपने-अपने विचार को रखा ! जिला अध्यक्ष गोपाल यादव जी ने अपने संबोधन में कहा कि  अखिलेश यादव जी को हाथों को मजबूत करने के लिए समाजवादी पार्टी यूथ फ्रंटल गाजीपुर के नौजवान पूरी तरह से तैयार हैं और भारतीय जनता पार्टी को 2027 के चुनाव में हराकर सत्ता से बाहर करने का काम करेंगे और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी!गाज़ीपुर में छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान के तहत लोहिया भवन में कार्यक्रम किया गया। इलाहाबाद मंडल के प्रभारी समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी जी, अध्यक्षता कर रहे जनपद के जिलाध्यक्ष माननीय गोपाल यादव जी गाजीपुर प्रभारी सर्वश्री धनजी यादव, विवेक ओझा,  प्रदेश सचिव विजय यादव, कमलेश यादव, अक्षय यादव “राजेश”  जिला अध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा, अभिषेक कुशवाहा जिलाध्यक्ष छात्र सभा, अमित ठाकुर जी जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी, दीपक पूर्वांचल  आदि शामिल रहे। कार्यक्रम में तमाम छात्र नौजवानों ने समाजवादी पार्टी में आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। अध्यक्ष गिरी जी ने कहा नौजवान कभी निराश और हताश नहीं हो सकता वह देश के भविष्य को नया धार देगा। कार्यक्रम में उपस्थित रविंद्र यादव जी अशोक बिंद जी उपेंद्र यादव जी आजाद राय जी यूथ फ्रंटल के सभी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में नौजवान उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: यूपीएस और एनपीएस पेंशन नीति का महाविद्यालय शिक्षक महासंघ ने धरना-प्रदर्शन कर किया विरोध

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में अखिल भारतीय विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ एवं उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय …