Breaking News

चरमपंथियों द्वारा थाईलैंड में अपहृत युवक की हुई भारत वापसी, औड़िहार में हुआ स्वागत

गाजीपुर। सैदपुर थाना क्षेत्र के रस्तीपुर गांव निवासी युवक का थाईलैंड में फिरौती के लिए अपहरण होने के बाद अब भारत सरकार के हस्तक्षेप से न केवल युवक को वहां की सरकार ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सुरक्षित बचा लिया है, बल्कि वो सुरक्षित भारत में आने के बाद अपने घर आ रहा है। आगमन पर शुक्रवार को औड़िहार में उसका बाजे गाजे के साथ परिजनों व ग्रामीणों ने उसका भव्य स्वागत किया। इसके बाद उसे लेकर घर गए। रस्तीपुर निवासी 36 वर्षीय प्रदीप कुशवाहा पुत्र शिवमूरत इसी साल जनवरी में ऑनलाइन इंटरव्यू दिया। जिसमें सेलेक्ट होने पर वो नौकरी के लिए थाईलैंड गया था। वहां एक रेस्टोरेंट में मैनेजर के पद पर उसे नौकरी मिली। इस बीच वो रेस्टोरेंट बन्द हो गया तो एक अपहरणकर्ता ने मई माह में नई नौकरी दिलाने की बात कही। इसके बाद उसे लेकर वो म्यामांर गए और वहां चरमपंथी गुट ने उसका अपहरण कर लिया। इसके बाद उक्त अपहरणकर्ताओं द्वारा प्रदीप से अपने कॉल सेंटर में काम कराना शुरू कर दिया गया और फिर 8 हजार अमेरिकी डॉलर की फिरौती मांगी। अपहरणकर्ता हर रोज दिन में एक बार कुछ देर के लिए उसकी वीडियो कॉल से उसके परिजनों से बात कराते थे, ताकि फिरौती की रकम आसानी से मिल सके। लेकिन आर्थिक अभाव के बीच परिजनों ने भारत सरकार सहित दोनों देशों के दूतावास व यूपी सरकार से प्रदीप को छुड़ाने की गुहार लगाई। परिजनों का हर दिन बेहद मुसीबत में बीतने लगा। इस बीच एक दिन खुशखबरी आयी कि प्रदीप को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाने में सरकार जुट गई है और जल्द ही छुड़ा लिया जाएगा। फिर सूचना मिली कि प्रदीप को सकुशल छुड़ा लिया गया और जल्द ही आवश्यक कार्यवाही पूरी करने के बाद उसे भारत में डिपोर्ट कर दिया जाएगा। इस बात की जानकारी मिलते ही जैसे उसके घर में दीवाली शुरू हो गयी। सभी बेहद खुश थे और सभी आवश्यक कार्यवाही के बाद भारत पहुंचा प्रदीप आज ट्रेन से औड़िहार पहुंचा। जहां उसे लेने पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने बाजे गाजे के साथ माला पहनाकर उसका स्वागत किया। बेहद मुसीबतों का बीच लम्बे समय के बाद पति को देखकर उसकी पत्नी प्रियंका की आंखें छलछला आयी और वो बिलख उठी। इधर प्रदीप के सकुशल भारत लौटने पर उसके पिता शिवमूरत व बड़े भाई राजकुमार ने भारत सरकार का आभार जताया है।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: सहकारी बिक्री केंद्र पर हुआ नैनो उर्वरक का प्रशिक्षण कार्यक्रम

गाजीपुर! नैनो उर्वरको पर आधारित सहकारी बिक्री केन्द्र प्रभारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। …