गाजीपुर। नगरपालिका गाजीपुर का कचहरी स्थित कार्यालय एक बार फिर मंगलवार को चर्चा में आ गया है। कार्यालय में मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में कई अधिकारियों की देखरेख में वीडियोग्राफी कराकर कई आलमारियों का ताला तोड़कर फाइल की रिकार्डिंग करायी गयी। इस घटना की खबर लगते ही पूरे कचहरी परिसर में सरगर्मी फैल गयी। लोग तरह-तरह की चर्चा करने लगे। इस संदर्भ में नगरपालिका गाजीपुर की अधिशासी अधिकारी अमिता वरुण ने पूर्वांचल न्यूज डाट काम को बताया कि कार्यालय के दो कर्मचारी विशाल और कृष्णा विगत कई माह से अनुपस्थित हैं जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। दोनों कर्मचारियों के पास कई आलमारियों की चाभी थी जिससे वह आलमारियां कई महीनों से बंद थी और कार्यालय का कार्य प्रभावित हो रहा था। मुख्य राजस्व अधिकारी के आदेश से एसडीएम के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी। कमेटी के देखरेख में वीडियोग्राफी कराकर आलमारियों का ताला तोड़कर नया ताला लगाया गया। जिससे कि कार्यालय का कार्य सुचारु रुप से चल सके।