गाजीपुर। रक्षक परिवार के अंतर्गत संचालित “गंधर्व म्यूजिक एकेडमी” के तत्वावधान में विगत वर्षों से आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में निःस्वार्थ भाव से अहर्निष योगदान देने वाले एक शिक्षक का चयन कर उन्हें संस्था द्वारा “डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया जाता है। विगत वर्ष यह सम्मान उच्च प्राथमिक विद्यालय, विशेश्वरगंज की सहायक अध्यापिका शीला सिंह को प्राप्त हुआ था, उनके पूर्व महाजनटोली के डॉ. आनंद प्रकाश अग्रवाल एवं बिरनो के दीपक श्रीवास्तव को प्राप्त हुआ था। इस वर्ष इस सम्मान के लिए नौरंगबाद, ग़ाज़ीपुर में 1997 से एजुकेशन मीडिया चलाने वाले नागेश कुमार मिश्रा का चयन हुआ है। गंधर्व म्यूजिक एकेडमी के डायरेक्टर विद्यानिवास पाण्डेय ने बताया की पूरे वर्ष चयन की प्रक्रिया चलती रहती है और उनमे से एक नाम चुन कर उन्हे सम्मानित किया जाता है। यह आयोजन दिनांक 05 सितंबर को तुलसी सागर स्थित गंधर्व म्यूजिक एकेडमी में सुबह 09 बजे से आयोजित होगा, जिसमें प्रसिद्ध लोक कलाकार रामअलम सिंह मधुर जी द्वारा कजरी गायन की प्रस्तुति भी होनी है।