गाजीपुर। गुरु और शिष्य के बीच स्नेह और अटूट रिश्ते की परंपरा को बनाए रखने के लिए पूरे भारत वर्ष में भारतीय संस्कृति के संवाहक प्रख्यात शिक्षाविद, उत्कृष्ठ वक्ता महान दार्शनिक द्वितीय किन्तु अद्वितीय राष्ट्रपति और आस्थावान हिन्दु विचारक डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है। गुरु और शिष्य के इसी रिश्ते को और गहरा करने के लिए अपनी उत्कृष्ठ शिक्षा पद्धति के साथ लगातार छात्रों के चहुमुँखी विकास के लिए तत्पर शहर में स्थित माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में भी शिक्षक दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक श्री मोहित श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य डा0 राजेश कारकून ने संयुक्त रुप से राधाकृष्ण जी के प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित करके और दीप प्रज्ज्वलित करके किया। तत्पश्चात् विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के सम्मान के लिए अनेक रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा भी छात्रों के प्रोत्साहन के लिए अनेक मनोरंजक खेल खेला गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार की तरफ से विद्यालय के निदेशक श्री मोहित श्रीवास्तव ने भी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को प्रशस्ति चिह्न व उपहार देकर सम्मनित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने पूरे कार्यक्रम के लिए सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं तथा बच्चों को सधन्यवाद व उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना किया। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की कक्षा 12वीं की छात्रा कौशिकी श्रीवास्तव व श्रेया राय के द्वारा किया गया।