Breaking News

डॉ राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज अध्यात्मपुरम ढोटारी में मनाया गया शिक्षक दिवस, बोले डॉ. आनंद सिंह- समाज का पथ प्रदर्शक होता है शिक्षक

गाजीपुर। डॉ राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज अध्यात्मपुरम ढोटारी  गाजीपुर में छात्र छात्राओं द्वारा शिक्षक दिवस पूरे धूमधाम एव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शिक्षक दिवस भारत के द्वितीय राष्ट्रपति, महान दार्शनिक, प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ  सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है। वक्ताओं ने गुरु की महिमा का वर्णन करते हुए डॉ  राधाकृष्णन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस गाजीपुर के मुख्य प्रबंध निदेशक एवम प्रख्यात शिक्षाविद् प्रोफेसर आनंद सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज का पथ प्रदर्शक होता है। शिक्षक वो दीपक होते हैं जो अंधकार को दूर करते हुए समाज में ज्ञान की रोशनी फैलाता हैं।उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस, शिक्षकों द्वारा समाज में दिए गए योगदान के प्रति आभार एवं समर्पण की भावना प्रकट करने का अवसर है। शिक्षक हमारे भविष्य का निर्माण करता हैं वे नई पीढ़ियों के पथ प्रदर्शक होते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक रामनिवास सिंह ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आपको हमेशा अपने गुरु को पिता के समान सम्मान देना चाहिए। गुरु का सम्मान करने वाला व्यक्ति कभी असफल नहीं होता।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजेंद्र कुमार सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि गुरु की महिमा अपरम्पार है, उनके गुरुमंत्र से ही आप अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजेन्द्र कुमार सिंह एवं निदेशक प्रमोद कुमार सिंह के द्वारा सभी अतिथियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के द्वारा सभी विद्वान शिक्षक एवं एवं उपस्थित समाजसेवियो को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन एवं डॉ  सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सत्येंद्र कुमार सिंह कमलेश यादव राजेश सिंह विश्वकर्मा प्रसाद अरविंद कुमार सुधीर सिंह गोवर्धन पासवान जंगली प्रसाद पटेल माया चौहान समेत समस्त कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: राज्‍यमंत्री 35 बाढ़ पीडि़तो में बांटा राहत सामग्री

गाजीपुर! राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश रवीन्द्र …