Breaking News

गाजीपुर: कुशवाहा समाज के तत्‍वावधान में मना बाबू जगदेव प्रसाद की 25वीं पुण्‍यतिथि

गाजीपुर। बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा की 25 वीं पुण्य तिथि कुशवाहा समाज के तत्वाधान मे देवकली मे धूमधाम के साथ मनाया गया।बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा कहा करते थे।पहली पीढी गोली खायेगी दूसरी पीढी जेल जायेगी उसके बाद तीसरी पीढी राज करेगी।कार्यक्रम के आरम्भ मे उपस्थित लोगो ने श्रदासुमन अर्पित किया! कुशवाहा समाज के युवा नेता राजेश कुशवाहा ने कहा अमर शहीद बाबू जगदेव सिंह का जन्म 2 फरवरी 1922 को महात्मा गॊतम बुध्द की ज्ञान स्थली बोध गया के समीप कुर्था प्रखंड के कुरहारी ग्राम में हुआ इनके पिता प्रयाग नारायण कुशवाहा शिक्षक तथा माता रासकली अनपढ गृहणी थी। अंधविश्वास,रुढिवादिता,पाखंण्ड वाद समाप्त करने के लिए आजीवन संघर्ष किया।पूर्व सासंद जगदीश कुशवाहा ने कहा राजनीतिक गतिविधियों में भाग लेते हुए ‘सोशलिस्ट पार्टी’ से जुड़ गए और पार्टी के मुखपत्र ‘जनता’ का संपादन भी किया। एक प्रखर संजीदा पत्रकार की हैसियत से उन्होंने दलित-पिछड़ों-शोषितों की समस्याओं के बारे में खूब लिखा तथा उनके समाधान के बारे में अपनी कलम चलायी, 1955 में हैदराबाद जाकर इंगलिश सप्ताहिक ‘तथा हिन्दी सप्ताहिक ‘उदय’ का संपादन आरभ किया। उनके क्रांतिकारी तथा ओजस्वी विचारों से पत्र-पत्रिकाओं का सर्कुलेशन लाखों की संख्या में पहुँच गया। अमर शहीद जगदेव बाबू कुशवाहा जी को धमकियों का भी सामना करना पड़ा, प्रकाशक से भी मन-मुटाव हुआ! लेकिन जगदेव बाबू ने अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया,आखिरकार संपादक पद से त्यागपत्र देकर पटना वापस लौट आये । पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा ने कहा अमर शहीद बाबू जगदेव कुशवाहा 1967 के विधानसभा चुनाव में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी से शानदार जीत हासिल किया, जन आन्दोलन के दॊरान 5 सितम्बर 1974 को खडयंत्र के तहत उनके ऊपर गोली चलायी गयी।गोली गर्दन में लगने से वे गिर पड़े, सत्याग्रहियों ने उनका बचाव किया, पुलिस घायलावस्था में उन्हें पुलिस स्टेशन ले गयी। पुलिस प्रशासन ने उनके मृत शरीर को गायब करना चाहा, लेकिन भारी जन-दबाव के चलते उनके शव को 6,सितम्बर को पटना लाया गया, उनकी अंतिम शवयात्रा में देश के कोने-कोने से लाखों लोग पहुंचे थे।इस अवसर पर देवनाथ कुशवाहा,भुवनेश्वर एडवोकेट,राजपति एडवोकेट,रामकिशुन एडवोकेट,रमाशंकर एडवोकेट,नरेन्द्र कुमार मॊर्य,सुधाकर कुशवाहा,अशोक कुशवाहा,रामवृक्ष,रामलाल,बबलू,प्रमोद,हंसराज मॊर्य,डा० संजय कुशवाहा,डा० शिवकुमार कुशवाहा,डा० संतोष कुशवाहा ,कृपाशंकर प्रधान,वेचन कुशवाहा आदि लोग प्रमुख रुप से मॊजूद थे।अध्यक्षता पूर्व एम एल सी बृजभूषण कुशवाहा व संचालन रंगजी कुशवाहा ने किया।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: राज्‍यमंत्री 35 बाढ़ पीडि़तो में बांटा राहत सामग्री

गाजीपुर! राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश रवीन्द्र …