Breaking News

काशीनाथ ग्रुप ऑफ कालेजेज बांकीखुर्द बाराचंवर गाजीपुर में धूमधाम के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

गाजीपुर। काशीनाथ ग्रुप ऑफ कालेजेज बांकीखुर्द बाराचंवर गाजीपुर में धूमधाम के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। काशीनाथ ग्रुप ऑफ कालेजेज के प्रबंधक संजय यादव ने इस अवसर पर ग्रुप के सभी कालेजो के शिक्षक को सम्‍मानित किया। सर्वप्रथम संजय यादव देश के पूर्व राष्‍ट्रपति डॉ. सर्वपल्‍ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्‍यापर्ण कर केक काटा। इस अवसर पर संजय यादव ने कहा कि गुरू का स्‍थान भगवान से बड़ा होता है, हर युग में गुरू की महत्‍वपूर्ण भूमिका है। वर्तमान समय में शिक्षको की चुनौतियां बढ गयी है क्‍योकि युवा अपने प्राचीन गुरूकुल के इतिहास को भुल कर पश्चिम सभ्‍यता की तरफ अंधी दौड़ में भाग रहें है। शिक्षको के प्रयास से ही भारत एक बार फिर विश्‍वगुरू बन सकता है। देश के महान शिक्षको में से एक डा. सर्वपल्‍ली राधाकृष्णन के जयंती के अवसर पर पांच सितंबर को राष्‍ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है, जिसकी शुरूआत 5 सितंबर 1962 से की गयी थी।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …