Breaking News

गाजीपुर: शिक्षक दिवस के अवसर पर एमजेआरपी स्कूल में फैंसी ड्रेस का हुआ आयोजन

गाजीपुर। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एम.जे.आर.पी. पब्लिक स्कूल, गाज़ीपुर में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के तीन नौनिहाल विद्यार्थी सफा अशरफ यू. के.जी.-A, अथर्व गुप्ता यू.के.जी.-A एवं नबा अशरफ कक्षा नर्सरी के विद्यार्थी अपने नये स्वरूप में जिसमें सफा अशरफ I A S अफसर के रूप में एवं अथर्व गुप्ता एक भारतीय सैनिक के रूप में गाज़ीपुर की डीएम आर्यखा अखौरी मैडम से मुलाकात कर उनसे बातचीत की। डी.एम. साहिबा से बातचीत के दौरान सफा अशरफ ने बड़े होकर अपने I A S आफिसर बनने के सपने को साकार करने के लिए आज के अपने इस रूप सज्जा के बारे में बताया। अथर्व गुप्ता ने बातचीत में बताया कि जो देश के फौजी वीर जवान शरहद पर खड़े हैं जिनकी वजह से हम सभी सुरक्षित अपने गाँव, घरों में हस्ते, खेलते रहते हैं। मै बड़ा होकर उन्ही के जैसा वीर जवान एक फौजी बन कर इस देश की रक्षा करना चाहता हूं।  इन नौनिहालों के सपने को साकार होने के लिए डी.एम. साहिबा आर्यका अखौरी मैडम ने इन बच्चों को ढेर सारी बधाई देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। साथ ही इन बच्चों के अग्रणीम विकास में योगदान दे रहे इस एम.जे.आर.पी. पब्लिक स्कूल के कुशल प्रयास के साथ साथ सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की ढेर सारी बढ़ाधाइयाँ दी। इन बच्चों के साथ डी.एम. साहिबा से मिलने विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक एवं अन्य उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …