Breaking News

गाजीपुर: नहीं रहे अष्ट शहीद इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य श्रीकृष्ण देव राय

गाजीपुर। शेरपुर निवासी कृष्णदेव राय पुर्व प्रधानाचार्य अपने विषय अंग्रेजी के प्रकांड विद्वान ने अपने नश्वर शरीर को छोड़ इस दुनिया को अलविदा कर गए। उनके छोटे बेटे डा विजय कुमार जो लखनऊ विश्वविद्यालय में रसायन शास्त्र में प्रोफेसर है ने बताया कि उनकी मुखाग्नि उनके बड़े बेटे मृत्युंजय राय ने दिया है और पूरा परिवार इस अपूरणीय क्षति से धराशाई है। इस विषय में शेरपुर निवासी डा प्रशान्त राय ने बताया कि वो अपने सामाजिक और नैतिक मूल्यों पर जीने वाले और विद्यार्थियों के कुचल भाष्य को गढ़ने वाले व्यक्तित्व के थे वो अपने सेवा निवृत्ति होने के बाद भी स्कूल और बच्चो के भविष्य को कैसे सजोया जा सकता है इसकी चिंता हमेशा करते थे। इस खबर से अष्ट शहीद इंटरकॉलेज में शोक संवेदना व्यक्त की गई है और एक दिन का अवकाश स्कूल प्रशासन ने घोषित किया है। उनकी अंतिम यात्रा में एस सी राय न्यायधीश, डा प्रशान्त राय एडवोकेट अजीत राय डा प्रशान्त राय, अनिल राय मास्टर साहब, शशिधर राय, विनोद राय, अनूप राय, प्रणव राय, अमीयाकृष्ण, शिवम् उपाध्याय, सनंदन उपाध्याय, मदन दुबे आदि गांव के अन्य गण मानी लोग ब भयंकर जन सैलाब उमड़ा था।

Image 1 Image 2

Check Also

डीएम गाजीपुर ने दर्जनो बाढ प्रभावित गांवो का किया स्‍थलीय निरीक्षण, सुनी ग्रामवासियो की समस्‍याएं  

गाजीपुर! जनपद मे बाढ की विभिषिका को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। …