Breaking News

आनंद विहार-सहरसा विशेष गाड़ी का जारी हुआ संचलन का नया टाइमटेबल

वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्व से चलाई जा रही 04032/04031 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी वाया गोरखपुर के संचलन अवधि का विस्तार आनन्द विहार टर्मिनस से 02 से 30 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक रविवार, सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को तथा सहरसा से 03 नवम्बर से 01 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक रविवार, सोमवार, मंगलवार, बुधवार एवं शुक्रवार को 21 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा। पूर्व से चलायी जा रही 04032 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा विशेष गाड़ी 02 से 30 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक रविवार, सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 05.15 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 05.50 बजे, मुरादाबाद से 08.35 बजे, बरेली से 10.12 बजे, शाहजहांपुर 11.22 बजे, सीतापुर से 14.15 बजे, गोंडा से 16.30 बजे, बस्ती से 17.50 बजे, गोरखपुर से 19.40 बजे, कप्तानगंज से 20.47 बजे, बगहा से 23.20 बजे दूसरे दिन नरकटियागंज से 00.20 बजे, रक्सौल से 01.15 बजे, बैरगनिया से 02.02 बजे, सीतामढ़ी से 02.45 बजे, जनकपुर रोड से 03.17 बजे, दरभंगा से 05.20 बजे, सकरी से 06.02 बजे, झंझारपुर से 06.27 बजे, निर्मली से 08.05 बजे, सरायगढ़ से 09.00 बजे, सुपौल से 09.32 बजे, तथा गढ़ बरूआरी से 09.47 बजे छूटकर सहरसा 10.30 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में, 04031 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 03 नवम्बर से 01 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक रविवार, सोमवार, मंगलवार, बुधवार एवं शुक्रवार को सहरसा से 13.00 बजे प्रस्थान कर गढ़ बरूआरी से 13.22 बजे, सुपौल से 13.37 बजे, सरायगढ़ से 14.30 बजे, निर्मली से 14.42 बजे, झंझारपुर से 15.20 बजे, सकरी से 15.42 बजे, दरभंगा से 16.30 बजे, जनकपुर रोड से 17.17 बजे, सीतामढ़ी से 17.50 बजे, बैरगनिया से 18.22 बजे, रक्सौल से 20.00 बजे, नरकटियागंज से 20.50 बजे, बगहा से 20.32 बजे, कप्तानगंज से 23.55 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 01.00 बजे, बस्ती से 02.05 बजे, गोंडा से 03.30 बजे, सीतापुर से 06.20 बजे, शाहजहांपुर 09.02 बजे, बरेली से 10.02 बजे, मुरादाबाद से 12.40 बजे तथा गाजियाबाद से 15.32 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 16.10 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 16 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …