Breaking News

अटल आवासीय विद्यालय वाराणसी की छात्रा श्वेता जाएंगी इसरो

वाराणसी। करसड़ा स्थित अटल आवासीय विद्यालय की कक्षा 7 में पढ़ने वाली श्वेता सत्ते मेधावी छात्रा है. अब उनके सपनों को एक नई उड़ान मिलने वाली है. दरअसल श्वेता भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन – ISRO जाएंगी. जहां वह देश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों के साथ मिलकर ब्रह्मांड के रहस्यों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगी. बीते 2024 मई के 15 दिवसीय उत्कृष्ट अटल प्रोग्राम कार्यशाला के दौरान अटल आवासीय विद्यालय में बच्चों को अपनी प्रतिभा एवं कौशल को निखारने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। प्रदेश सरकार की तरफ से अलग-अलग मंडल में अटल आवासीय विद्यालय को संचालित किया जा रहा है. इसी क्रम में वाराणसी के भी करसड़ा में अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिक, कोरोना काल में निराश्रित और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चे निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. इस विद्यालय में स्मार्ट क्लास, सीसीटीवी, सोलर पैनल, कंप्यूटर लैब, एस्ट्रोनॉमी लैब, RO का स्वच्छ पेयजल, खेल गतिविधियां, यूनिफॉर्म किताब एवं भोजन सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं। वाराणसी के करसड़ा स्थित अटल आवासीय विद्यालय में श्वेता सत्ते कक्षा 7 में पढ़ती हैं. मई 2024 में 15 दिवसीय उत्कृष्ट अटल प्रोग्राम कार्यशाला के माध्यम से छात्रों को नई तकनीक से जोड़ने के लिए अटल आवासीय विद्यालय की तरफ से विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया था.  इस कार्यक्रम के दौरान स्पेस आर्ट और बेस्ट प्रोडक्ट डेवलपमेंट कंपटीशन का आयोजन भी कराया गया था. इसमें योग्यता के आधार पर छात्रा का चयन हुआ है. अटल आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरनाथ राय ने बताया कि श्वेता विद्यालय की टॉपर है, और इनका चयन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ISRO भ्रमण के लिए किया गया है। श्वेता वहां पर वैज्ञानिकों के साथ मिलेंगी और अंतरिक्ष विज्ञान को समझेंगी. शिक्षकों के अनुसार श्वेता दुनिया के महान वैज्ञानिक कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स की तरह बनना चाहती हैं. निश्चित ही इसके माध्यम से अन्य छात्रों को भी विज्ञान क्षेत्र में आगे बढ़ने में काफी प्रेरणा मिलेगी.

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …