Breaking News

तकनीकी शिक्षा एवं शोध संस्थान, पी०जी० कालेज, ग़ाज़ीपुर में आयोजित हुआ ओरिएंटेशन प्रोग्राम

गाजीपुर। तकनीकी शिक्षा एवं शोध संस्थान, पी०जी० कालेज, ग़ाज़ीपुर के सभागार में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया| कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि श्रीधर कुबासाड, वाइस प्रेसिडेंट, ए०एन०जेड० बैंकिंग ग्रुप, बेंगलुरु के द्वारा बाबू राजेश्वर प्रसाद सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं  माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया| संस्थान के सहायक निदेशक डा० अजीत प्रताप सिंह ने सम्मानित मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत एवं अभिनंदन किया | कार्यक्रम का आयोजन एम०बी०ए० एवं एम०सी०ए० में नवागत छात्रों के उन्मुखीकरण हेतु किया गया था, जिसमें समस्त छात्रों में एक नए जोश एवं उत्साह के साथ प्रतिभाग किया| संस्थान के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह, अपर महाधिवक्ता, उ०प्र० ने समस्त नवप्रवेषित छात्र-छात्राओं को बधाइयाँ देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की| जनपद के छात्रों हेतु तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु शासन एवं विश्विद्यालय द्वारा बढ़ी हुई सीटों के सापेक्ष इस बार संस्थान में एडमिशन हुए | उच्च गुन्वातापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हुए संस्थान में रिसर्च कंप्यूटर लैब भी स्थापित की गयी है जिसका लाभ पी०जी० कॉलेज गाजीपुर में अध्ययनरत शोध छात्र भी ले रहे हैं| मुख्य अतिथि माननीय श्रीधर कुबासाड ने समयबद्ध तरीके से अध्ययन एवं अन्य गतिविधियों के बारे में बताया| उन्होंने वर्तमान समय में हो रहे कॉर्पोरेट जगत में परिवर्तन और उस परिवर्तन के सापेक्ष छात्र और शिक्षक खुद को कैसे परिवर्तित करें इस बारे में विस्तार पूर्वक बताया उन्होंने समस्त नवप्रवेशित छात्र – छात्राओं को बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं प्रदान की | छात्रों को तकनीकी ज्ञान के साथ साथ व्यावहारिक एवं अनुशाशन से सम्बंधित बातों से अवगत कराया | गाजीपुर के छात्रों से प्रभावित होकर मुख्य अतिथि ने संस्थान के छात्रों को यह भी कहा की वे पुनः संस्थान में एक बृहद कार्यक्रम और प्लेसमेंट गतिविधियों के आना आना चाहेंगे, जिससे समस्त छात्रों में जोश और ख़ुशी की लहर व्याप्त हो गयी| विभागाध्यक्ष डा० अजीत प्रताप सिंह ने अतिथि महोदय का संस्थान में आने हेतु आभार प्रकट किया और उनके बताये कार्योजनाओं का अनुपालन करने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया | कार्यक्रम में छात्रों को शैक्षणिक गतिविधयों के साथ साथ अनुशासनात्मक एवं शैक्षणिक सम्बन्धित गतिविधियों से अवगत कराया गया | विभागाध्यक्ष डा० नीतू सिंह ने छात्रों को उनके ट्रेनिंग और प्लेसमेंट के बारे में समझाया | कार्यक्रम का संयोजन और संचालन डा० अमित प्रताप ने किया और संस्थान के पठन पाठन के आवश्यक दिशा निर्देशों को बताकर उनके अनुपालन हेतु जानकारी प्रदान की | कार्यक्रम में डा० दिनेश सिंह, डा० अजातशत्रु सिंह, राहुल आनंद सिंह, डा० अभिषेक सिंह, सुभाष चन्द्र गुप्त, डा० फाति सफात, कमला प्रसाद गुप्त, शुभ्रदीप चक्रवर्ती  आदि उपस्थित रहे |

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: राज्‍यमंत्री 35 बाढ़ पीडि़तो में बांटा राहत सामग्री

गाजीपुर! राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश रवीन्द्र …