Breaking News

सिटी रेलवे स्टेशन गाजीपुर से लंका होते हुए ट्रेनिंग सेंटर कचहरी तक चला रेलवे का बुलडोजर

गाजीपुर। रेलवे द्वारा अपनी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की चर्चा आज नगर में जोरों पर रही। रेलवे ने मंगलवार की सुबह सिटी रेलवे स्टेशन से लेकर लंका होते हुए रेलवे ट्रेनिंग सेंटर कचहरी तक अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया। जिसके तहत 50 लोगों के खिलाफ ध्‍वस्‍तीकरण की कार्रवाई की गयी। इस संदर्भ में पूर्वोत्‍तर रेवले के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बताया कि रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर सिटी रेलवे स्‍टेशन गाजीपुर से लेकर लंका होते हुए रेलवे ट्रेनिंग सेंटर कचहरी तक 50 लोगों को करीब एक माह पहले नोटिस दी गयी थी और अवैध कब्‍जों पर नोटिस चस्‍पा भी किया गया था कि रेलवे की जमीन तत्‍काल खाली कर दें नहीं तो अतिक्रमण को ध्‍वस्‍त कर रेलवे अपनी जमीन मुक्‍त करायेगी। इसी क्रम में आज रेलवे के अधिाकारियों, आरपीएफ, जीआरपी व पुलिस बल के साथ आज लगभग 50 लोगों के यहां से अतिक्रमण हटाया गया।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: राज्‍यमंत्री 35 बाढ़ पीडि़तो में बांटा राहत सामग्री

गाजीपुर! राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश रवीन्द्र …