Breaking News

गाजीपुर: स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी 30 वालंटियर का होगा चयन, आवेदन के गाइडलाइन जारी

गाजीपुर। नेहरु युवा केंद्र के उप निदेशक कपिल देव ने बताया है कि सदर अस्पताल में 30 वालंटियर को स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं केप्रशिक्षण हेतु चयनित किया जा रहा है ।यह प्रशिक्षण 17 सितंबर से प्रारंभ होगा ।इस योजना के बारे में इच्छुक युवा माय भारत ( my bharat portal)पर अपना पंजीकरण करावे। पंजीकरण की प्रक्रिया बहुत ही आसान है ।माय भारत पर जाकर के पंजीकरण किया जा सकता है। यह प्रशिक्षण फिलहाल 10 दिन के लिए आयोजित होगा lइसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है lनेहरू युवा केंद्र गाज़ीपुर के इच्छुक युवा  ईमेल आईडी nykghazipur1@ gmail.com पर भी भेजें एवं कार्यालय से भी संपर्क करे।  प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा जो उनके भावी जीवन में काम आएगाl

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: राज्‍यमंत्री 35 बाढ़ पीडि़तो में बांटा राहत सामग्री

गाजीपुर! राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश रवीन्द्र …