Breaking News

गाजीपुर: 58वीं उत्तर प्रदेश वार्षिक जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गरिमा यादव ने जीता स्वर्ण पदक

गाजीपुर। 58वीं उत्तर प्रदेश वार्षिक जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन  दिनांक 14 से 18 सितंबर तक लखनऊ और गाजियाबाद मे चल रहा है। गाजियाबाद में प्रतियोगिता के प्रथम दिन  गाजीपुर जनपद की एथलीट  गरिमा यादव ने 20 वर्ष आयु मे 3000 मीटर स्टीपल चेज प्रतियोगिता मे स्वर्ण पदक हासिल कर देवकली ब्लाक सहित गाजीपुर का नाम पूरे प्रदेश मे रोशन किया हॆ। गरिमा यादव देवकली ब्लाक के बङहरा ग्राम की रहने वाली हॆ जो अरविंद यादव की पुत्री है। गरिमा यादव को एथलेटिक्स का परिचय उनके कोच दिवाकर यादव ने कराया था। गरिमा इस वक्त भोपाल में तैयारी करती है। निश्चित रूप से गाजीपुर जनपद का सम्मान और गौरव को बढ़ाया है। कोच दिवाकर यादव ने बताया कि आगे आने वाले समय मे गरिमा यादव और बेहतर करेंगी। उनकी इस उपलब्धि पर गाजीपुर एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ,रूपनारायण,राम अवध, डा० अनिल विश्वकर्मा कार्यवाहक सचिव रूद्रपाल यादव ,संयुक्त सचिव नागेंद्र यादव ,कन्हॆया यादव उर्फ पप्पू यादव,फेकन यादव,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उपेन्द्र लाल यादव,पूर्व एम एल सी विजय यादव,जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र यादव टिंकू ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की हॆ।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …