Breaking News

गाजीपुर: 25 हजार इनामिया मिथिलेश सैनी गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 15.09.2024 को थाना कासिमाबाद टीम द्वारा मु0अ0सं0- 112/2024 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधि0 थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर में पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्त मिथिलेश कुमार सैनी पुत्र चन्ददेव प्रसाद सैनी निवासी ग्राम बारा बलिदपुर थाना मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ को 01अदद नाजायज देशी तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। उल्लेखनीय है कि आज  दिनांक 15.09.2024 को प्रभारी निरीक्षक महोदय कासिमाबाद व उ0नि0 पल्लवी सिंह मय हमराह थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व NBW वारण्टी की गिरफ्तारी के दृष्टिगत कुतुबपुर पुलिया के पास चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर दुधौडा-असना मोड़ के पास से इनामिया अभियुक्त मिथिलेश कुमार सैनी पुत्र चन्द्रदेव प्रसाद सैनी निवासी ग्राम बारा बलिदपुर थाना मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ को दिनांक 15.09.2024 समय 02.15  बजे गिरफ्तारी किया गया। जिसके कब्जे से एक अदद नाजायज तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 231/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: सहकारी बिक्री केंद्र पर हुआ नैनो उर्वरक का प्रशिक्षण कार्यक्रम

गाजीपुर! नैनो उर्वरको पर आधारित सहकारी बिक्री केन्द्र प्रभारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। …