गाजीपुर। चतुर्थ उत्तर प्रदेश U-23 एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 14 से 18 सितंबर तक लखनऊ और गाजियाबाद में चल रहा है। लखनऊ में आयोजित प्रतियोगिता के प्रथम दिन गाजीपुर जनपद के एथलीट दिवाकर पासवान ने 23 वर्ष आयु में 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर सेवराई तहसील सहित जनपद गाजीपुर जनपद का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है। दिवाकर पासवान ग्राम- सेवराई, ब्लॉक- भदौरा के एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं। इनके पिता वीरेंद्र पासवान फेरी का काम करके अपने परिवार की जीविका चलाते हैं। इस विषम परिस्थिति में भी दिवाकर पासवान ने कभी हार नहीं मानी उनके जोश और जुनून के आगे सभी नतमस्तक हैं। दिवाकर पासवान को एथलेटिक्स का परिचय गहमर इंटर कॉलेज के कोच/शारीरिक शिक्षक मनोज ने कराया था। दिवाकर इस वक्त वाराणसी में अपने कोच जितेंद्र की देखरेख में तैयारी करते हैं। कोच जितेंद्र जी ने बताया कि आगे आने वाले समय में दिवाकर और बेहतर करेंगे उनकी उपलब्धि पर गाजीपुर एथलेटिक संघ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह, रूपनारायण, राम अवध, गहमर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मारकंडे यादव, कार्यवाहक सचिव रुद्रपाल यादव संयुक्त सचिव नागेंद्र यादव, लाल बहादुर एवं आकाश सिंह और मनोज कुमार,शिवाक्षी,सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा,पूर्व सासंद जगदीश कुशवाहा ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।