Breaking News

गाजीपुर: 58वीं उत्तर प्रदेश वार्षिक जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गरिमा और नंदनी ने जीता स्वर्ण पदक

गाजीपुर। 58वीं उत्तर प्रदेश वार्षिक जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन  दिनांक 14 से 18 सितंबर तक लखनऊ और गाजियाबाद मे चल रहा है। लखनऊ में प्रतियोगिता के चौथे और पांचवे दिन क्रमशः गाजीपुर जनपद की एथलीट नंदनी ने 16 वर्ष आयु मे 600 मीटर दौड़ और गरिमा यादव ने 20 वर्ष आयु मे 5000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता मे स्वर्ण पदक हासिल कर गाजीपुर का नाम पूरे प्रदेश मे रोशन किया हॆ।गाजीपुर जनपद के एथलीटो ने अबतक 5 स्वर्ण पदक जिसमे 3 देवकली ब्लाक ने हासिल करके नाम रोशन किया हॆ। गरिमा यादव देवकली ब्लाक के बङहरा ग्राम की रहने वाली हॆ जो अरविंद यादव की पुत्री है । गरिमा यादव को एथलेटिक्स का परिचय उनके कोच दिवाकर यादव ने कराया था।गरिमा भोपाल मे तॆयारी कर रही हॆ।वही दूसरी तरफ  नंदनी राजभर ग्राम पातेपुर  लालू राजभर की पुत्री है ।सभी एथलीटो का ओलंम्पिक मे मेडल हासिल करना मुख्य लक्षय हॆ। गाजीपुर जनपद का सम्मान और गौरव को बढ़ाया है। खिलाड़ियों की  इस उपलब्धि पर गाजीपुर एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ,रूपनारायण,राम अवध, डा० अनिल विश्वकर्मा  कार्यवाहक सचिव रूद्रपाल यादव ,संयुक्त सचिव नागेंद्र यादव ,कन्हॆया यादव उर्फ पप्पू यादव,फेकन यादव,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उपेन्द्र लाल यादव,पूर्व एम एल सी विजय यादव  अशोक कुमार कुशवाहा ,ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की हॆ।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग 2024-25 का हुआ श्रीगणेश, पहले मैच में सीपीसी-ए 06 विकेट से विजयी

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के तत्वाधान में गाजीपुर के …