वाराणसी। जिले के हरहुआ के पास भदोही के सांसद विनोद कुमार बिंद के काफिले की तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।हादसा गुरुवार की सुबह हुआ। सांसद पूरी तरह से सुरक्षित हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। बताया जा रहा है कि ऑल्टो गाड़ी को बचाने में काफिले की तीन गाडियां आपस में टकराईं। बड़ागांव थाना क्षेत्र के बाबतपुर स्थित एसएस पब्लिक स्कूल के सामने एक कार को बचाने में भदोही सांसद की फॉर्च्यूनर गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई। घटना के बाबत थनाध्यक्ष बड़ागांव अजय पांडेय ने बताया सुबह करीब 9:45 बजे भदोही सांसद विनोद बिंद का काफिला लखनऊ से बनारस जा रहा था। इसी दौरान बाबतपुर स्थित एसएस पब्लिक स्कूल के सामने यूटर्न लेने के लिए एक ऑल्टो कार घूम रही थी, जिससे सांसद की फॉर्च्यूनर गाड़ी टकरा गई। दुर्घटना में सांसद की फॉर्च्यूनर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि दुर्घटना में कोई चोटिल नहीं हुआ। दुर्घटना के थोड़ी देर बाद उनका काफिला बनारस के लिए रवाना हो गया। वहीं दुर्घटना के बाद ऑल्टो सवार वाहन लेकर बाबतपुर की तरफ निकल गया।