गाजीपुर। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत बूथ संख्या 183 ग्राम कलौता छावनी लाइन में राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने 25 पौधे लगाये । राज्यसभा सांसद ने कहा कि प्रकृति और उसके संसाधनों को बनाए रखना बहुत ज़रूरी है। पृथ्वी पर जीवन की निरंतरता के लिए यह बहुत ज़रूरी है जहाँ प्राकृतिक वातावरण खराब हो वहाँ पृथ्वी पर जीवन की कल्पना करना मुश्किल होगा, आज के समय में एक बड़ा मुद्दा है ग्लोबल वार्मिंग और इससे से निजात पाने के लिए पर्यावरण संरक्षण करना अति आवश्यक हैं पौधारोपण अभियान को तेज करने और इसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए नई पीढ़ी को जागरूक करना जरूरी है। नई पीढ़ी को स्कूल एवं कॉलेज में अध्यापकों के माध्यम से पेड़ो की विशेषताएँ बता कर जागरूक किया जा सकता है। साथ में नृमता सिंह (वन क्षेत्राअधिकारी), शुभम राय( वन दरोगा) एवं उपेन्द्र कुमार तिवारी का सहयोग रहा।