Breaking News

शारदीय नवरात्र में देवी डोली पर सवार होकऱ आएंगी और हाथी पर करेंगी प्रस्थान, 3 अक्टूबर को होगा आरंभ

वाराणसी। शारदीय नवरात्र में देवी डोली पर सवार होकर आएंगी और हाथी पर प्रस्थान करेंगी। डोली पर आगमन का अर्थ अतिशय कष्ट और विपत्तियों का आना है जबकि हाथी पर प्रस्थान अत्यधिक वर्षा का सूचक है। नवरात्र का आरंभ आश्विन शुक्ल प्रतिपदा तीन अक्तूबर को होगा। इस वर्ष नवरात्र में चतुर्थी तिथि की वृद्धि है। यह दो दिन रहेगी। वहीं नवमी तिथि का क्षय भी है। ज्योतिषाचार्य ऋषि द्विवेदी के अनुसार महाअष्टमी और महानवमी 11 अक्तूबर को ही पड़ेगी। महाष्टमी तिथि 10 अक्तूबर को प्रात 07:29 पर लगेगी जो 11 अक्तूबर को प्रात 06 बजकर 52 मिनट तक रहेगी। ऐसे में महागौरी, माता अन्नपूर्णा की परिक्रमा 11 अक्तूबर को प्रात 06:52 मिनट से पूर्व करना चाहिए। इसके बाद 06 बजकर 52 मिनट से नवमी तिथि लग जाएगी जो 12 अक्तूबर की भोर 05 बजकर 47 मिनट तक रहेगी। उसके बाद दशमी तिथि रहेगी। हवन-पूजन आदि नवमी में करना चाहिए। नवरात्र व्रत का पारन 12 अक्तूबर को किया जाएगा। शारदीय नवरात्र आश्विन शुक्ल प्रतिपदा तीन अक्तूबर को कलश स्थापन का मुहूर्त प्रात 06 बजकर 07 मिनट से सुबह 09 बजकर 30 मिनट तक है। उसके बाद अभिजीत मुहूर्त दिन में 11:37 से 12:23 दिन तक अति शुभ रहेगा। प्रात से शाम तक में कभी भी घट स्थापन किया जा सकता है। शास्त्रत्तनुसार प्रात घट स्थापन की विशेष महत्ता है।

Image 1 Image 2

Check Also

अंडर 19 क्रिकेट ट्रायल नोएडा में 23 से 25 सितंबर तक होगा, गाजीपुर से 3 खिलाड़ी ट्रायल के लिए चयनित

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के अध्यक्ष शाश्वत सिंह सिंह ने …