गाज़ीपुर। गोपीनाथ पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह जागरूकता रैली कालेज परिसर से शुरू हुई और देवली गांव पहुंची। इस बीच जगह जगह छात्रों के द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए नारे लगाए गए। यह रैली पुन: कालेज में पहुंचकर समाप्त की गई। स्वयं सेवकों व छात्रों ने स्वच्छता को लेकर अपशिष्ट प्रबंधन, कचरा निपटान व सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर लोगों को जागरूक किया। कचरे को खुले में फेंकने के नुकसान के बारे भी जानकारी दी। रैली में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मुनव्वर अली, उप-प्राचार्य डॉ अंजना तिवारी, डॉ गिरीश चंद्र, सईदुज़्ज़फर, राजकुमार यादव आदि मौजूद रहे।