गाजीपुर। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया है कि जनपद स्तरीय युवा उत्सव एवं सांइस मेला कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 16.10.2024 को प्रातः 10.00 बजे से स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में होना सुनिश्चित है कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है- सांस्कृतिक कार्यक्रम- लोकनृत्य (एकल/समूह) एवं लोकगीत (एकल / समूह), जीवन कौशल-कविता लेखन, कहानी लेखन, चित्रकारी, डिक्लेमेशन, थीमेटिक-सांइस मेला (एकल / समूह), उक्त विधाओं में जनपद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ माध्यमिक, उच्च शिक्षा एवं अन्य संस्थानों के प्रतिभागी जिनकी उम्र 12 जनवरी, 2025 को 15 से 29 वर्ष के मध्य होगी, भाग ले सकेगें। सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं जीवन कौशल में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपना पंजीकरण युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, विकास भवन गाजीपुर के कनिष्ठ सहायक अमरनाथ कुशवाहा के मो० न० 9919042134 तथा थीमेटिक (सांइस मेला में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपना पंजीकरण विकास कुमार मिश्रा कनिष्ठ सहायक राजकीय पालीटेक्निक गाजीपुर के मो० न० 9453505758 पर दिनांक 10.10.2024 तक करा सकेंगे। पंजीकरण के समय ही प्रतिभागी कार्यक्रम की प्रस्तुति का संक्षिप्त विवरण (आडियो/वीडियो) प्रस्तुत करेगें।