गाजीपुर। जायसवाल टीवीएस महाराजगंज पर गुरुवार को टीवीएस के स्कूटर टीवीएस ज्यूपीटर का नया वर्जन कंपनी के टेरीटरी मैनेजर उज्जैर हुसैन और सुमित जायसवाल ने लांच किया। सुमित जायसवाल ने बताया कि टीवीएस ज्यूपीटर के नए वर्जन में 15 नये और बेजोड़ फीचर्स शामिल किये गये हैं। आधुनिक तकनीक और शानदार डिजाइन से सुसज्जित यह स्कूटर अअब राइडर्स को एक स्मार्ट, आरामदायक और सुरक्षित अनुभव प्रदान करेगा। उन्होने बताया कि नए टीवीएस ज्यूपीटर के प्रमुख फीचर्स में आईजीओ असिस्ट जो तेजी से स्कूटर स्टार्ट करने और एक्सेलेटर करने में मदद करता है। डिजिटल स्पीडोमीटर जो पूरी तरह से कनेक्टेड और सूचनापूर्ण राइडिंग का अनुभव प्रदान करता है। इंफिनिटी लैंप्स जो इसे एक अनोखा और स्टाइलिश लुक देता है। सबसे लंबी सीट जो हर सफर को बेहद आरामदायक बनाती है। डबल हेलमेट स्पेस जिससे जरुरी सामान के लिए अधिक स्टोरेज की सुविधा मिलती है। इमरजेंसी ब्रेक वार्निंग जो अचानक ब्रेकिंग के दौरान अन्य राइडर्स को तेजी से अलर्ट करती है। फ्रंट फ्यूल फिल जिससे ईंधन भरना अब और भी आसान हो गया है। बॉडी बैलेंस टेक्नोलाजी जो बेजतर स्थिरता और वाहन नियंत्रण सुनिश्चित करती है। इसके अलावा इसमे डिस्टेंस टू एंप्टी, रियल टाइम फ्यूल इकॉनामी, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग, वाइस असिस्ट और साइलेंट स्टार्ट जैसे कई स्मार्ट जैसे कई स्मार्ट फीचर्स भी जोड़े गये हैं। नया टीवीएस ज्यूपीटर आधुनिक राइडर्स की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसकी तकनीकी खूबियों और प्रीमियम अनुभव के साथ यह बाजार में नए मानक स्थापित करेगा। इस अवसर पर विजय, प्रमोद, शैलेश, रवि, कंचन, नरेंद्र ने आगंतुकों का स्वागत किया।