लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय में 27– 28 सितंबर को विद्युत् अभियंत्रण विभाग और एशियन इंस्ट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बैंकॉक थाईलैंड द्वारा संयुक्त रूप से दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय संगोष्ठी इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन एनर्जी ट्रांजिशन एंड इनोवेशन इन ग्रीन टेक्नोलॉजी 2024 (आइ.सी.ई.टी.आई.जी.टी – 2024) आयोजित होगा। कुलपति प्रो. जे. पी. सैनी ने ज्ञात करवाया है की इस सम्मेलन में अति विशिष्ट अतिथि यूपीटीयू के संस्थापक कुलपति प्रो. दुर्ग सिंह चौहान एवम मुख्य अतिथि के रूप में एबीवीआईआईआईटीएम ग्वालियर के निदेशक प्रो. निवास सिंह शामिल होंगे। इस संगोष्ठी में देश और विदेश से आए हुए मुख्य वक्ता अपना व्याख्यान देंगे। इनमे प्रोफेसर एकबॉर्डिन विनिज्कुल, प्रोफेसर जे.जी. सिंह और प्रोफेसर वीराकोर्न ओंगसाकुल एआईटी बैंकॉक से और जॉन डीयर, फार्गो अमेरिका से डा. बी. एन. सिंह शामिल होंगे। देश क विशिष्ट तकनीकी संस्थानों से प्रोफेसर आशीष कुमार सिंह ए एमएनएनआईटी इलाहाबाद, प्रोफेसर मानोज त्रिपाठी आईआईटी रुड़की, प्रोफेसर एस.के. सिंह आईआईटी बीएचयू वाराणसी और डा. सुमित तिवारी शिव नादर विश्वविद्यालय, शामिल होंगे। मुख्य वक्ताओ में अतिरिक्त सदस्य रेलवे बोर्ड विद्युतीकरण नई दिल्ली से डा. जयदीप गुप्ता शामिल होंगे। सम्मेलन अध्यक्ष प्रो. वी. के. गिरी ने अवगत करवाया है की इस सम्मेलन में पांच ट्रैक के अंतर्गत 125 से अधिक शोध पत्र आए, जिनमें से 62 पत्र प्रस्तुति के लिए चुने गए हैं। शोधकर्ता अनुसूची के अनुसार अपना शोध विशेषज्ञों के पैनल के समक्ष ऑनलाइन और ऑफलाइन मध्यम से प्रस्तुत करेंगे। जनरल चेयर प्रोफेसर एस.के. श्रीवास्तव एवं आयोजन अध्यक्ष डॉ. प्रभाकर तिवारी एवं डॉ. शेखर यादव ने पुष्टि की कि सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।